किसान समस्याओं को निपटाने के लिए एक सप्ताह का समय
Sultanpur News - लंभुआ में किसानों की लंबित समस्याओं के निस्तारण के लिए एसडीएम ने अधिकारियों को पत्र भेजकर एक सप्ताह का समय दिया है। किसान समस्याओं को लेकर धरना दे चुके थे। एसडीएम ने सीओ, तहसीलदार और खंड विकास अधिकारी...

लंभुआ। लंभुआ क्षेत्र में कई वर्षों से लंबित किसान समस्याओं का निस्तारण करने के लिए एसडीएम ने विभिन्न अधिकारियों को पत्र भेज कर एक सप्ताह का समय दिया है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि समय से समस्याओं का निस्तारण न करना उचित नहीं है। अभी कुछ दिन पहले कई वर्षों से लंबित किसान समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन आजाद हिंद गुट के जिला अध्यक्ष कमलेश वर्मा तथा युवा अध्यक्ष राजपति तिवारी के नेतृत्व में किसानों ने धरना दिया था और ज्ञापन लेने आए नायब व तहसीलदार को बैरंग वापस कर दिया था और ज्ञापन लेने के लिए एसडीएम के आने की मांग की थी।
एसडीएम के न आने पर किसान लखनऊ के लिए निकल पड़े थे। बाद में एसडीएम स्वयं आकर भदैंया में प्रदेश अध्यक्ष प्रभात कुमार उर्फ सूरज सिंह से ज्ञापन लेकर शीघ्र समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दी थीं। इसी क्रम में एसडीएम ने सीओ, तहसीलदार तथा खंड विकास अधिकारी को पत्र भेजकर लंबित समस्याओं को एक हफ्ते के अंदर निस्तारण कर रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया है। एसडीएम द्वारा पत्र भेजने एवं एक सप्ताह के अंदर समस्याओं का निस्तारण करने को लेकर किसानों में काफी खुशी देखी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।