बिल कम कराने के नाम पर संविदाकर्मी ने 41 हजार हड़पा
Gorakhpur News - सहजनवा नगर पंचायत वार्ड नंबर 4 के केशोपुर निवासी मैनुद्दीन अहमद से बिजली बिल कम कराने के नाम पर संविदा कर्मी ने 41,550 रुपये हड़प लिए। पीड़ित ने सहजनवा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी ने पीड़ित से...

घघसरा,हिन्दुस्तान संवाद। सहजनवा नगर पंचायत वार्ड नंबर4 केशोपुर निवासी एक व्यक्ति से बिल कम कराने के लिए विद्युत विभाग में तैनात संविदा कर्मी ने 41,550 हजार रुपया हड़प लिए। पीड़ित ने संविदाकर्मी के खिलाफ सहजनवा थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। केशोपुर निवासी मैनुद्दीन अहमद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया 2023 में 90 हजार रुपया बिल बकाया था, जिसकी वजह से विभाग ने बिल कनेक्शन को काट दिया था। उसी दौरान विभाग में तैनात गाहासाड़ निवासी एक संविदा कर्मी पीड़ित के घर आया। आश्वासन दिया कि बिल कम करा देने एवज में 40 हजार रुपया देना पड़ेगा।
पीड़ित झांसे में आकर पत्नी से 20 हजार रुपया नकद दिया। करीब 21550 हजार रुपया सविंदा कर्मी के मोबाइल नंबर पर विभिन्न तिथियों पर फोन पे किया। लेकिन बिल जमा नहीं किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।