अवैध खनन के आरोपियों पर नहीं दर्ज हुई एफआईआर, ग्रामीण नाराज
Basti News - बस्ती। बड़हर कलां गांव के सरकारी तालाब की मिट्टी खोदकर ले जाने वाले खनन

बस्ती। बड़हर कलां गांव के सरकारी तालाब की मिट्टी खोदकर ले जाने वाले खनन माफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में नाराजगी है। सरकारी तालाब से मिट्टी चोरी कर बेचने के मामले में राजस्व विभाग भी खामोश है। इस बाबत एसडीएम हरैया मनोज कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है मौके पर पुलिस पहुंची थी। खनन विभाग ने कार्रवाई की है। रही बात राजस्व विभाग की ओर कार्रवाई करने की तो जांच करवाता हूं। सरकारी तालाब से मिट्टी खुदाई पर सख्त कार्रवाई होगी। बता दे कि 16 मई को हरैया थानाक्षेत्र के बड़हर कलां गांव के सरकारी तालाब में जेसीबी लगाकर दर्जनों ट्रैक्टर ट्रालियों से अवैध रूप से मिट्टी का खनन बेचा जा रहा था।
प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार पांडेय और ग्रामीणों ने वाहनों को पकड़ कर प्राथमिक विद्यालय परिसर में बंद करा दिया। प्रधान का आरोप है कि बगल के गांव का एक दबंग कई दिनों से अवैध खनन करा रहा था। बात पुलिस तक पहुंची तो मौके पर पहुंची पुलिस के सामने प्रधान प्रतिनिधि खनन अधिकारी के आने और कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। अगले दिन दोपहर को पहुंचे खनन अधिकारी प्रशांत यादव ने मौके पर पहुंचकर पकड़े गए ट्रैक्टर-ट्रालियों को सीज कर दिया था। अब खनन माफिया वाहनों को छुड़ाने के लिए जुर्माना भरने को तैयार हैं। इस संबंध में खनन अधिकारी प्रशांत यादव ने बताया कि अवैध खनन पर जुर्माना तय होगा। सरकारी तालाब से मिट्टी की खुदाई की रिपोर्ट तैयार कर संबंधित विभाग को भेजी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।