गांव में पसरा है सन्नाटा, पुलिस ने डाल रखा है डेरा
Basti News - बस्ती। मासूम संग हैवानियत की घटना में बिखरी कड़ियों को जोड़ने में अभी तक

बस्ती। मासूम संग हैवानियत की घटना में बिखरी कड़ियों को जोड़ने में अभी तक पुलिस नाकाम है। पुलिस की हर थ्योरी उस लीड को हासिल करने में कारगर साबित नहीं हो पा रही है, जिससे मासूम के गुनहगार तक पहुंचा जा सके। पांच दिनों से पांच टीमें दिन-रात इस केस के खुलासे में जुटी हैं, लेकिन नतीजा फिलहाल शून्य ही है। पुलिस अफसरों की मानें तो जांच में कई तथ्य व सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है और जल्द ही पूरी वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा। लालगंज थानाक्षेत्र के एक गांव की पांच वर्षीय बच्ची रविवार को दोपहर अपनी दादी को तलाशने घर से निकली और रहस्यमय ढंग से लापता हो गई थी।
देर रात को घर से करीब 200 मीटर दूर उसका शव पड़ा मिला था। पीएम रिपोर्ट में मासूम की बेरहमी से हत्या के साथ उसके साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद मुकदमे में पॉक्सो व दुष्कर्म की धारा को बढ़ा दिया गया था। मासूम के परिजन भी इस बात का अंदाजा नहीं लगा पा रहे हैं कि आखिर गांव में निकली बच्ची को चंद मिनटों के भीतर किसने अपनी गिरफ्त में ले लिया। जिसकी किसी को भनक तक नहीं लग सकी। पूरा दिन बीतने के बाद देर रात घर से 200 मीटर दूर बच्ची की लाश झाड़ियों में पड़ी मिली थी। खुलासे में लग रहे समय से गांव में भी सन्नाटा ही पसरा है। पुलिस टीमें लगातार अपनी छानबीन को जारी रखते हुए गांव व आसपास ही डेरा डाले हुए हैं। हर एक संदिग्ध की स्कैनिंग करने में जुटी पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगे तो जरूर, लेकिन उनके सहारे केस में क्या प्रगति हुई, यह जानकारी अभी तक सामने नहीं आ सकी है। एसपी अभिनंदन का कहना है कि घटना के बाद से ही लगातार मॉनीटरिंग जारी है। हर छोटी-बड़ी जानकारी पर पुलिस टीमें काम कर रही हैं। जल्द ही केस का खुलासा कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।