क्या आपको पता है ट्रेन की चेन खींचने के नियम? जानिए ऐसा करने पर कब हो सकती है सजा Do you know the rules of pulling the train chain Know when you can be punished for doing this, Travel news in Hindi - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़यात्राDo you know the rules of pulling the train chain Know when you can be punished for doing this

क्या आपको पता है ट्रेन की चेन खींचने के नियम? जानिए ऐसा करने पर कब हो सकती है सजा

ट्रेन की यात्रा मजेदार होती है, लेकिन ट्रेन में सफर करने के नियम न पता हो तो ये दुखदाई साबित हो सकती है। ट्रेन में इमरजेंसी के लिए लगी चेन खींचने को लेकर अक्सर लोग डरते हैं। ऐसे में यहां जानिए ट्रेन की चेन खींचने के नियम और ऐसा करने पर कब हो सकती है सजा।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 May 2025 09:16 AM
share Share
Follow Us on
क्या आपको पता है ट्रेन की चेन खींचने के नियम? जानिए ऐसा करने पर कब हो सकती है सजा

ट्रेन में सफर करने का मजा अलग ही होता है। यात्रा चाहें छोटी हो या फिर लंबी हो, ट्रेन में हमेशा आरामदायक ही रहती है। बहुत से लोग दूर डेस्टिनेशन पर जाने के लिए भी ट्रेन में सफर करना पसंद करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ट्रेन की यात्रा आरामदायक होने के साथ ही किफायती होती है। ट्रेन का सफर जितना मजेदार होता है उतना ही कई बार दुखदाई साबित हो सकता है, ऐसा तब होता है जब आप नियमों को लेकर अवेयर न हों। ट्रेन में लगी चेन ट्रेन को रोकने का काम करती है, इमरजेंसी में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन लोग अक्सर ट्रेन की चेन खींचने से डरते हैं। ऐसे में यहां जानिए ट्रेन की चेन खींचने के नियम और कब ऐसा करने पर हो सकती है सजा।

चेन खींचते हैं तो क्या होता है

ट्रेन में लगी इमरजेंसी चेन से हर कोई परिचित है, लेकिन इसे खीचने पर क्या होता है और कब खींच सकते हैं इसे लेकर अक्सर कंफ्यूजन रहती है। जब आप ट्रेन की में लगी चेन को खींचते हैं, तो दबाव ट्रेन के मुख्य ब्रेक पाइप पर पड़ता है, जो अलार्म चेन से जुड़ा होता है। चेन खींचने पर ब्रेक में जमा हवा बाहर निकल जाती है, जिससे ट्रेन की स्पीड कम हो जाती है। अगर ट्रेन तेज स्पीड में है तो रुकने में कुछ मिनट लग सकते हैं।

कब खींच सकते हैं ट्रेन की चेन

- मेडिकल इमरजेंसी

- ट्रेन में आग लगने जैसी दुर्घटनाएं

- विकलांग या बुजुर्ग व्यक्ति के साथ चढ़ने पर

- सुरक्षा उद्देश्य जैसे डकैती, चोरी, आदि

- अगर कोई यात्री चलती ट्रेन से गिर जाए

- अगप कोई बच्चा, बुजुर्ग या दिव्यांग व्यक्ति चढ़ने से चूक जाए

ट्रेन की चेन खींचने पर कब हो सकती है सजा?

अगर कोई व्यक्ति बिना किसी कारण के या बताई गई वजह के बिना ट्रेन की चेन खींचता है, तो उस पर कार्रवाई हो सकती है, जिसमें जुर्माना या जेल या दोनों हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें:ट्रेन टिकट कैंसिल करने से पहले मन में आते हैं ढेरों सवाल, यहां पढ़िए जवाब

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।