8 latest fancy trendy fashionable palazzo salwar pants stitching ideas Mohri patterns सूट के साथ बनवाएं प्लाजो और सलवार के ये 8 फैंसी डिजाइन, ट्रेंडी लुक देगा हर एक पैटर्न
Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलसूट के साथ बनवाएं प्लाजो और सलवार के ये 8 फैंसी डिजाइन, ट्रेंडी लुक देगा हर एक पैटर्न

सूट के साथ बनवाएं प्लाजो और सलवार के ये 8 फैंसी डिजाइन, ट्रेंडी लुक देगा हर एक पैटर्न

Bottom wear Designs: सूट के लिए सही बॉटम वियर चुनना बेहद जरूरी है, ताकि स्टाइल भी बना रहे और कंफर्ट भी। यहां कुछ ऐसे ही फैंसी डिजाइन का कलेक्शन दिया गया है।

Anmol ChauhanFri, 23 May 2025 06:52 PM
1/9

स्टाइलिश बॉटम वियर चुनें

सूट के साथ सही बॉटम वियर चूज करना बेहद जरूरी होता है। सूट का लुक काफी हद तक इसी पर डिपेंड होता है। हेवी लुक चाहिए तो पटियाला सलवार, गरारा और हेवी प्लाजो बेस्ट रहते हैं। वहीं डेली वियर के लिए ज्यादातर लेडीज सिंपल प्लाजो और पैंट वियर करना प्रिफर करती हैं। हर बार सिंपल लुक के बजाए क्यों ना आप ट्रेंडी लुक ट्राई करें। यहां दिए गए हैं प्लाजो, सलवार और पैंट के कुछ फैंसी डिजाइन, जो आजकल काफी ट्रेंड में बने हुए हैं। (All Image Credit: Pinterest)

2/9

सलवार की मोहरी पर करवाएं कट वर्क

सलवार की मोहरी को सिंपल रखने के बजाए आप ये फैंसी कट वर्क ट्राई कर सकती हैं। डेली वियर के लिए ऐसी सलवार बेस्ट रहती है। ये देखने में भी काफी ट्रेंडी लगती है। (Image Credit: Pinterest)

3/9

लेस लगवाकर सिलवाएं गरारा

सूट को हेवी लुक देने के लिए गरारा बेस्ट है। ये हमेशा ही देखने में काफी सुंदर लगता है। इसमें मैचिंग या गोटा पट्टी लेस लगवाकर, लुक को और फैंसी बना सकती हैं। (Image Credit: Pinterest)

4/9

धोती पैंट्स देंगी स्टाइलिश लुक

धोती पैंट्स भी काफी ट्रेंडी लगती हैं। सूट को थोड़ा इंडो वेस्टर्न टच देना चाहती हैं, तो धोती पैंट्स बेस्ट रहेंगी। गर्ल्स के लिए धोती लुक बेस्ट रहेगा। (Image Credit: Pinterest)

5/9

बेल बॉटम पैंट्स

आजकल सूट के साथ बेल बॉटम पैंट्स भी काफी ट्रेंड में चल रही हैं। ये भी काफी कंफर्टेबल होती हैं और देखने में काफी ट्रेंडी लगती हैं। (Image Credit; Pinterest)

6/9

स्टाइलिश अफगानी सलवार

अफगानी सलवार भी डेली वियर के लिए परफेक्ट रहती है। अफगानी पैंट को फैंसी लुक देने के लिए इस तरह की मोहरी स्टिच करा सकती हैं। गोटा पट्टी लेस और फैंसी कट वर्क आपके सूट के स्पेशल लुक देंगे। (Image Credit: Pinterest)

7/9

स्लिम और टॉल लुक देगी चूड़ीदार

सूट में स्लिम और लंबा दिखना है तो चूड़ीदार सिलवा सकती हैं। ये देखने में भी काफी स्टाइलिश लगती है। फॉर्मल लुक के लिए ये बेस्ट है। (Image Credit: Pinterest)

8/9

ट्रेंड में हैं इस तरह की पैंट

छोटी लैंग्थ वाले प्लाजो या पैंट आजकल काफी ट्रेंड में है। ये देखने में भी काफी फैंसी लगते हैं और कंफर्टेबल भी होते हैं। मोहरी पर लेस या कट वर्क की मदद से इसे और फैंसी बना सकती हैं। (Image Credit: Pinterest)

9/9

स्टाइलिश बॉटम वियर

स्टाइलिश लुक के लिए आप इस तरह का फ्लेयर्ड बॉटम वियर स्टिच करा सकती हैं। ये भी देखने में काफी यूनिक और स्टाइलिश लगेगा। नीचे मैचिंग लेस अटैच करा कर इसे और भी सुंदर लुक दिया जा सकता है। (Image Credit: Pinterest)