Water Supply Disruption in Rajgarh Villagers Await Tanker Amidst Heat टैंकर के पानी का पैसा भुगतान न होने से जलापूर्ति बंद, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsWater Supply Disruption in Rajgarh Villagers Await Tanker Amidst Heat

टैंकर के पानी का पैसा भुगतान न होने से जलापूर्ति बंद

Mirzapur News - राजगढ़ के सरसों ग्राम पंचायत में पानी का टैंकर नहीं आने से ग्रामीणों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी में पानी के लिए टैंकर का इंतजार कर रहे लोग निराश हैं। हैंडपंप पहले से ही बंद हैं...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSat, 24 May 2025 02:16 AM
share Share
Follow Us on
टैंकर के पानी का पैसा भुगतान न होने से जलापूर्ति बंद

राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के सरसों ग्राम पंचायत की ओर से टैंकर के पानी का पैसा भुगतान न किए जाने से शुक्रवार को पानी की आपूर्ति बंद कर हो गया l तपती गर्मी में गलातर करने लिए पानी के टैंकर के आने के इंतजार में ग्रामीण डब्बा, बाल्टी लेकर रास्ते देखते रह गए। हैंडपंपों ने पानी देना बहुत पहले बंद कर दिया है। टैंकर का पानी ही ग्रामीणों के लिए एक मात्रा सहारा है लेकिन हुक्मरानों की लापरवाही के चलते वह भी बंद हो गया। राजगढ़ विकास खंड के अधिकतर ग्राम पंचायत पेयजल संकट से गुजर रहे हैं l ग्राम पंचायतों में पानी के टैंकर चलाये जा रहे है।

दिन में एक या दो टैंकर पानी दिया जा रहा है। जिससे पानी की आवश्यकता तो पूरी नहीं हो पा रही थी, लेकिन कुछ राहत जरूर मिल रही थी। लगभग चार दिन से अब तो वह भी बन्द कर दिया गया है। ग्रामीणों के सामने पानी की भीषण समस्या खड़ी हो गई है। सरसों सेमरी गांव में शुक्रवार को ग्रामीण बाल्टी, डब्बा सहित अन्य बर्तन लेकर पानी भरने के लिए पेयजल टैंकर का इंतजार करते रहे लेकिन पानी का टैंकर नहीं पहुंचा। ग्राम प्रधान शिव कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत में टैंकर से पानी आपूर्ति का भुगतान ब्लाक प्रशासन स्तर से किया जाता है। जो अभी तक नहीं किया गया l भुगतान के अभाव में टैंकर का पानी बंद कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।