उपनिदेशक ने किया पंचायत भवन का निरीक्षण
Barabanki News - मसौली में उपनिदेशक पंचायती राज अभय कुमार शाही ने पंचायत भवन बड़ागांव का निरीक्षण किया। उन्होंने सीएसी केंद्र की लापरवाही पर नाराजगी जताई और शीघ्र संचालन के निर्देश दिए। उन्होंने लाइब्रेरी में बच्चों की...

मसौली। उपनिदेशक पंचायती राज अभय कुमार शाही ने शुक्रवार को पंचायत भवन बड़ागांव का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीएसी केंद्र के संचालन में लापरवाही पर नाराजगी जताई। पंचायत भवन बड़ागांव पहुंचे उपनिदेशक पंचायती राज ने सीएसी केंद्र का निरीक्षण किया। यहां पर वर्तमान समय मे पंचायत सहायक सैय्यदा बानो की आईडी न बनी होने के कारण संचालन न होने पर नाराजगी जताते हुए शीघ्र संचालित करने के निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि सीएसी केंद्र से मिलने वाली परिवार रजिस्टर नकल कॉपी, आय जाति निवास एव खतौनी सहित समस्त प्रकार के आवेदन आनलाईन किये जाएंगे, जिसकी फीस 30 रुपये है।
उपनिदेशक ने लाइब्रेरी मे पढ़ रहे बच्चो की पढ़ाई की जानकारी लेते हुए मन लगाकर पढ़ने का आशीर्वाद दिया तथा सरकारी नोकरी पाने वाले छात्र विकास से संवाद किया। इसके पश्चात वाटर कूलर, सामुदायिक मिलन केंद्र आंगनवाड़ी केंद्र, पंचायत कार्यालय का जायजा लेते हुए पंचायत भवन की वाल पेंटिंग की सराहना की। इसके बाद ग्राम पंचायत मसौली के सीएसी केंद्र का जायजा लेते हुए पंचायत सहायक हंसराम से योजनाओं के बारे मे जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान सहायक विकास अधिकारी पंचायत अभय कुमार शुक्ला, डी पी एम शिवम अवस्थी, डी सी हर्षित मिश्रा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद, मुईन अंसारी, पंचायत सचिव जैसराम, संजीव कुमार सिंह, मोनिका वर्मा, विनोद कुमार राव आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।