Urgent Inspection of Marha River Dredging by DDC and Irrigation Department Amid Farmer Protests मरहा नदी की उड़ाही को लेकर अधिकारियों ने किया निरीक्षण, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsUrgent Inspection of Marha River Dredging by DDC and Irrigation Department Amid Farmer Protests

मरहा नदी की उड़ाही को लेकर अधिकारियों ने किया निरीक्षण

सुरसंड में शुक्रवार को डीडीसी और लघु सिंचाई विभाग की टीम ने मरहा नदी की उड़ाही के लिए राधाउर गांव का निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने नदी की उड़ाही की मांग को लेकर आक्रोश व्यक्त किया। डीडीसी ने किसानों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 24 May 2025 02:18 AM
share Share
Follow Us on
मरहा नदी की उड़ाही को लेकर अधिकारियों ने किया निरीक्षण

सुरसंड। मरहा नदी की उड़ाही को लेकर शुक्रवार को डीडीसी व लघु सिंचाई विभाग की टीम ने प्रखंड के राधाउर गांव पहुंचकर निरीक्षण किया। पंचायत के मुखिया रविशंकर ठाकुर ने बताया कि नदी की अविलंब उड़ाही कराने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने डीडीसी सहित पूरी टीम के समक्ष अपनी बात रखी। सभी वार्ड सदस्य व दर्जनों किसानों ने डीडीसी के साथ मरहा नदी का निरीक्षण किया। साथ ही राधाउर गांव से दरगहिया टोल पर जाने वाली सड़क का भी डीडीसी ने निरीक्षण किया। मुखिया ने बताया कि डीडीसी ने भी किसानों के हित मे नदी की उड़ाही को अतिआवश्यक बताया है।

ताकि किसानों के सैकड़ों एकड़ में लगे फसल को बर्बाद होने से बचाया जा सके। नदी की उड़ाही के लिये वर्ष 2022 से अब तक प्रखंड मनरेगा, जिला स्तरीय टीम, बागमती प्रमंडल, खनन विभाग व आइसीआरजी पटना की टीम द्वारा मरहा नदी की उड़ाही के लिए कई बार निरीक्षण किया जा चुका है। पर अब तक नतीजा शून्य है। विदित हो कि नदी में गाद भर जाने के चलते गांव से पश्चिम स्थित सरेह में बाढ़ का पानी सैकड़ों एकड़ भूमि में फैल जाता है। नतीजतन उक्त सरेह में सालों भर पानी लगा रहता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।