ट्रेन टिकट कैंसिल करने से पहले मन में आते हैं ढेरों सवाल, यहां पढ़िए जवाब know Answer to Questions about train ticket cancellations, Travel news in Hindi - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़यात्राknow Answer to Questions about train ticket cancellations

ट्रेन टिकट कैंसिल करने से पहले मन में आते हैं ढेरों सवाल, यहां पढ़िए जवाब

  • ट्रेन टिकट कैंसिल करने से पहले अक्सर लोग कंफ्यूज होते हैं और एक सवाल जो सबसे ज्यादा दिमाग में आता है वह है कि ‘क्या रुपये वापिस आएंगे या नहीं’। अगर आपके मन में भी ट्रेन टिकट कैंसिल करने को लेकर कंफ्यूजन है तो ये आर्टिकल जरूर पढ़िए।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 06:13 PM
share Share
Follow Us on
ट्रेन टिकट कैंसिल करने से पहले मन में आते हैं ढेरों सवाल, यहां पढ़िए जवाब

ट्रेन का सफर बड़ा मजेदार होता है। इस सफर के दौरान अलग-अलग शहरों से गुजरते हुए लोग अपनी मंजिल तक पहुंचते हैं। ट्रेन से अधिकतर लोग यात्रा करते हैं, क्योंकि ये आरामदायक होने के साथ किफायती दाम पर मंजिल तक पहुंचा देती है। लेकिन बहुत से लोग ट्रेन के नियमों को लेकर असमंजस में रहते हैं। दरअसल कई बार ट्रेन में रिजर्वेशन करवाने के बाद टिकट कैंसिल करवाना पड़ जाता है, ऐसे में लोग कंफ्यूज होते हैं कि टिकट कैंसिल करें या न करें, करने पर रिफंड आएगा या नहीं और अगर आएगा तो कितना। अगर आपके मन में भी ये सभी सवाल रहते हैं तो आप इस आर्टिकल में अपने सवालों के जवाबों को पढ़ सकते हैं।

1) क्या है टिकट कैंसिलेशन के नियम

रिफंड इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस समय पर इसे कैंसिल कर रहे हैं और किस क्लास का रिजर्वेशन था। जैसे कन्फर्म टिकट को डिपार्चर से 48 घंटे से ज्यादा पहले कैंसिल किया जाता है, तो एसी फर्स्ट क्लास या एग्जीक्यूटिव क्लास के 240 रुपये, एसी 2 टियर या फर्स्ट क्लास के 200 रुपये, एसी 3 टियर या एसी चेयर कार और एसी 3 इकॉनमी के 180 रुपये कटते हैं हैं। इसके अलावा स्लीपर क्लास के 120 रुपये और स्लीपर सेकंड क्लास के 60 रुपये कैंसिल चार्ज काटा जाता है।

2) कितना मिलेगा रिफंड?

अगर आप कन्फर्म टिकट को ट्रेन के शेड्यूल समय से 48 घंटे के अंदर और 12 घंटे पहले तक कैंसिल करते हैं तो टोटल टिकट अमाउंट के 25 प्रतिशत रुपये काटे जाते है। वहीं चार्ट तैयार होने तक ट्रेन के डिपार्चर टाइम से 12 घंटे से कम और चार घंटे पहले तक कैंसिल करने पर आधा पैसा वापस आता है।

3) ई-टिकट कैंसिल

अगर आपने ऑनलाइन टिकट बुक की है तो आप चार्ट तैयार होने तक ई-टिकट ऑनलाइन कैंसिल कर सकते हैं। लेकिन रिफंड समय के मुताबिक ही मिलेगा।

3) टीडीआर फाइल

इसके अलावा चार्ट तैयार होने के बाद या डिपार्चर के 4 घंटे के अंदर किए गए कैंसिल के लिए टीडीआर फाइल किया जा सकता है, अगर ऐसा नहीं किया जाता तो कन्फर्म रिजर्वेशन वाले टिकटों पर रिफंड एक्सेप्ट नहीं होगा।

4) आरएसी ई टिकट

अगर टिकट कैंसिल नहीं किया जाता है या ट्रेन के डिपार्चर से तीस मिनट पहले तक ऑनलाइन टीडीआर दाखिल नहीं किया जाता है तो आरएसी ई-टिकट पर रिफंड नहीं मिलेगा।

5) कन्फर्म तत्काल टिकट कैंसिलेशन

कन्फर्म तत्काल टिकट कैंसिल करने पर कोई रिफंड नहीं दिया जाता। वेटिंग लिस्ट वाले तत्काल टिकट कैंसिलेशन के लिए मौजूदा रेलवे नियमों के अनुसार रुपये काटे जाते हैं। तत्काल ई-टिकटों की पार्शियल कैंसिलेशन की अनुमति है।

6) वेटिंग ई टिकट

अगर आपने ऑनलाइन ई टिकट बुक की है और ये वेटिंग में है और ट्रेन का चार्ट तैयार होने पर भी कन्फर्म नहीं हुई है तो ये टिकट खुद कैंसिल हो जाएगी और आपको हफ्ते भर में रिफंड मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें:ट्रेन में होते हैं अलग-अलग क्लास, जानिए किस में मिलेगा सबसे ज्यादा आराम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।