Uttar Pradesh Special Secretary Dr Arvind Kumar Chaurasia Appointed Nodal Officer for Kushinagar District दो दिन के दौरे पर आज आयेंगे विशेष सचिव सिंचाई व जल संसाधन, जिले के हैं नोडल अधिकारी, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsUttar Pradesh Special Secretary Dr Arvind Kumar Chaurasia Appointed Nodal Officer for Kushinagar District

दो दिन के दौरे पर आज आयेंगे विशेष सचिव सिंचाई व जल संसाधन, जिले के हैं नोडल अधिकारी

Kushinagar News - कुशीनगर में विशेष सचिव सिंचाई व जल संसाधन विभाग डॉ. अरविन्द कुमार चौरसिया को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। वे 24-26 मई को जिले में भ्रमण करेंगे और जल जीवन मिशन, गो-आश्रय स्थल, और अन्य परियोजनाओं का...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSat, 24 May 2025 09:55 AM
share Share
Follow Us on
दो दिन के दौरे पर आज आयेंगे विशेष सचिव सिंचाई व जल संसाधन, जिले के हैं नोडल अधिकारी

कुशीनगर। विशेष सचिव सिंचाई व जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश डॉ. अरविन्द कुमार चौरसिया को शासन द्वारा कुशीनगर जिले का नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उनका जिले में दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम शनिवार से प्रस्तावित है। जनपद भ्रमण कर जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर नल, गो-आश्रय स्थल व 50 करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाओं का भौतिक सत्यापन करेंगे। विशेष सचिव डॉ अरविन्द कुमार चौरसिया 24 व मई दोपहर 12 बजे रवीन्द्र नगर स्थित सर्किट हाउस में पहुंचेंगे। डीएम, सीडीओ, डीडीओ,पशु चिकित्साधिकारी, अधिशासी अभियंता, जल निगम व जल जीवन मिशन के नोडल अधिकारी तथा अन्य संबधित अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

इसके बाद 12.45 बजे लमुहा में निर्माणाधीन जिला कारागार का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। 1.45 बजे बरवा कला में जल जीवन मिशन परियोजना का निरीक्षण करेंगे। 3 बजे तमकुहीराज ब्लॉक के नौगावां में जल जीवन मिशन परियोजना का निरीक्षण करेंगे और रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। दूसरे दिन 25 मई को सुबह वह 11.15 बजे कसया स्थित कान्हा गौशाला व 12.30 बजे निर्माणाधीन कृषि विश्वविद्यालय का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद 2.15 बजे हाटा नगर पंचायत के कान्हा गौशाला का निरीक्षण करेंगे तथा शाम 4 बजे सर्किट हाउस रवीन्द्र नगर में पहुंच अधिकारियों के साथ बैठक और विचार-विमर्श करेंगे। रात्रि विश्राम के बाद 26 मई को सुबह 9 बजे गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।