Despite rain forest fires breaking out uttarakhand forest wealth is damaged in Bageshwar उत्तराखंड में बारिश फिर भी जंगलों में लग रही आग, बागेश्वर में वन संपदा को नुकसान, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Despite rain forest fires breaking out uttarakhand forest wealth is damaged in Bageshwar

उत्तराखंड में बारिश फिर भी जंगलों में लग रही आग, बागेश्वर में वन संपदा को नुकसान

आग की लपटें तेजी से फैलती गईं, जिससे जंगल की बहुमूल्य वन संपदा और जैव विविधता को भारी नुकसान पहुंचा है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, आग दोपहर बाद जंगल के ऊपरी हिस्से से शुरू हुई और धीरे-धीरे निचले क्षेत्रों तक फैल रही है।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 May 2025 02:58 PM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड में बारिश फिर भी जंगलों में लग रही आग, बागेश्वर में वन संपदा को नुकसान

उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में बारिश से लोगों को तपती राहत से काफी राहत मिली है। लेकिन, हैरानी वाली बात है कि बारिश के साथ ही जंगलों में भी आग लग रही है। ऐसा ही ताजा मामला बागेश्वर जिले में सामने आया है। बागेश्वर से लगे कठायतबाड़ा के जंगलों में शनिवार को अचानक भीषण आग लग गई।

आग की लपटें तेजी से फैलती गईं, जिससे जंगल की बहुमूल्य वन संपदा और जैव विविधता को भारी नुकसान पहुंचा है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, आग दोपहर बाद जंगल के ऊपरी हिस्से से शुरू हुई और धीरे-धीरे निचले क्षेत्रों तक फैल रही है। आग की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन दुर्गम क्षेत्र और तेज़ हवाओं के कारण आग पर काबू पाना चुनौतीपूर्ण हो रहा है।

ग्रामीणों ने भी आग बुझाने के बन विभाग की टीम के साथ भाग लिया। वही प्रभागीय वनाधिकारी ध्रुव सिंह मर्तोलिया ने बताया कि यूपीसीएल के तारों के शार्ट शर्किट से जंगल में आग लगी है। आग बुझा दी गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि यूपीसीएल से कई बार पत्रव्यवहार किया जा चुका है। उसके बाद भी बाद भी तार सही से नहीं कसे हैं और न ही लॉपिंग हुई है। विदित हो कि इससे पहले भी अल्मोड़ा के जंगलों में आग लगने से नुकसान हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।