Australia MP Kyle drank beer by putting it in his shoe on the last day of his term and gave a great example of Shoey जूते में डाली बीयर और संसद में ही पीने लगा ऑस्ट्रेलियाई सांसद, जानें आखिर क्या है यह रिवाज, Viral-news Hindi News - Hindustan
Hindi Newsवायरल न्यूज़ Australia MP Kyle drank beer by putting it in his shoe on the last day of his term and gave a great example of Shoey

जूते में डाली बीयर और संसद में ही पीने लगा ऑस्ट्रेलियाई सांसद, जानें आखिर क्या है यह रिवाज

viral video: ऑस्ट्रेलिया के एक सांसद ने अपने कार्यकाल के आखिरी दिन संसद में ही बीयर को जूते में डालकर पी लिया। ऑस्ट्रेलिया में इस रिवाज को शुई का कहा जाता है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के बाहर के लोगों ने इस वीडियो को लेकर अपनी हैरानी जाहिर की।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 May 2025 09:53 AM
share Share
Follow Us on
जूते में डाली बीयर और संसद में ही पीने लगा ऑस्ट्रेलियाई सांसद, जानें आखिर क्या है यह रिवाज

ऑस्ट्रेलिया में एक सांसद ने अपने कार्यकाल के आखिरी दिन एक ऐसा काम किया कि उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उनके इस अंदाज को ऑस्ट्रेलियाई लोगों ने तो बखूबी समझा लेकिन बाहर के लोगों को यह अंदाज थोड़ा अजीब लगा। कई लोगों ने इसको लेकर अपनी हैरानी भी जाहिर की।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई सांसद काइल मैकगिन अपने संसदीय कार्यकाल के आखिरी दिन अपनी जगह पर खड़े होते हैं और अपने पहने हुए एक जूते को उतारते हैं और उसमें बीयर डालकर उसको पीने लगते हैं। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई लोगों के बीच में यह परंपरा है, जिसमें जूते में पीने वाली चीज डालकर उसे पिया जाता है। इस रिवाज को 'शुई' कहा जाता है।

शुई क्या है?

न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस परंपरा में किसी खुशी के दौरान जूते में शराब या बीयर जैसी चीज डाली जाती है फिर उसे पीकर गीला जूता व्यक्ति को वापस कर दिया जाता है। हालांकि शुई कब शुरू हुआ या इसकी उत्पत्ति कैसे हुई इसको लेकर कई मान्यताएं हैं। लेकिन आधुनिक ऑस्ट्रेलिया में कई मशहूर हस्तियां ऐसा करती हुई देखी जा सकती हैं। इस सेलिब्रेशन को करने में मुख्य तौर पर फॉर्मूला वन ड्राइवर डेनियल रिकियार्डो, फिल्म स्टार सर पैट्रिक स्टीवर्ट, जिमी फॉलन,ह्यूग ग्रांट और जेरार्ड बटलर शामिल है।

ऑस्ट्रेलियाई संसद में अपना आखिरी भाषण देने के लिए उठे काइल ने कहा कि मैंने अपने कार्यकाल को खत्म करने के तरीके के बारे में कई बार सोचा लेकिन मुझे कई ख्याल आए। अब मैं जो करने जा रहा हूं.. मुझे लगता है कि वह मेरे गोल्डफील्ड्स के मतदाताओं को काफी पसंद आएगा। इसे करने का केवल एक ही तरीका है। हालांकि मुझे डांटने की आदत है.. इसलिए इसे ऐसे ही खत्म कर देना चाहिए। इतना कहकर काइल ने अपना ड्रिंक पीना शुरू कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।