दरौली: चाचा के हत्या मामले में भतीजे समेत तीन पर प्राथमिकी दर्ज
गुठनी, दरौली थाना क्षेत्र में आम के पेड़ को काटने को लेकर हुए विवाद में भतीजे ने चाचा पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे चाचा की मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई...

गुठनी, एक संवाददाता। दरौली थाना क्षेत्र के खाप पुनक में आम के पेड़ को काटने के दौरान हुए विवाद में भतीजे ने चाचा को धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पत्नी आरती देवी ने 19 मई को दिए हुए थाने में आवेदन में कहां है कि आम के पेड़ काटने को लेकर वह अपने भैंसुर के घर पूछने के लिए गई। जहां उसके भतीजे सोनू कुमार, रेखा कुमारी, राधेश्याम कुशवाहा और ज्ञांती देवी द्वारा उसके पति पर जानलेवा हमला कर दिया गया। जिससे उसके पति के सर पर गंभीर चोट लग गई। वह खून से लथपथ हालत में वहीं जमीन पर गिर गया।
झगड़ा की आवाज और शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उनके पति को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए, जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां से गोरखपुर के निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया। जहां बुधवार की शाम उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। विवाद का मुख्य कारण दरवाजे पर लगा आम का पेड़ था। दरौली थाना क्षेत्र के खाप पुनक में कलयुगी भतीजे ने पेड़ काटने के विवाद को लेकर चाचा पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें चाचा की मौत ईलाज के दौरान हो गई। ग्रामीणों का कहना था कि दोनों पड़ोसियों से घर के बीच आम का पेड़ लगा हुआ था। जिसको मृतक के भतीजे द्वारा बाउंड्री निर्माण को लेकर काट दिया गया। इसके बाद दोनों परिवार के बीच हिंसक झड़प हो गई। क्या कहते हैं थानाअध्यक्ष थानाअध्यक्ष रौशन कुमार का कहना है कि पीड़िता ने थाने में दिए हुए अपनी लिखित शिकायत में चार लोगों को आरोपित किया है। घटना के बाद से ही आरोपित घर छोड़कर फरार हो गए हैं। जिनके खिलाफ पुलिस लगातार सघन जांच और छापेमारी कर रही है। घटना के बाद पुलिस लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में गश्त कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।