Gurugram Panchayat By-Elections Nomination Process Begins Until May 30 पंचायत उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू , Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Panchayat By-Elections Nomination Process Begins Until May 30

पंचायत उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

- जिले की 17 पंचायतों में 15 जून को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक होंगे उपचुनाव गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जिले की 17 पंचायतों में उपचुनाव के लिए शुक

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSat, 24 May 2025 05:27 PM
share Share
Follow Us on
पंचायत उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जिले की 17 पंचायतों में उपचुनाव के लिए शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रत्याशी 30 मई तक सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन भर सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी और डीसी अजय कुमार ने बताया कि पंचायत उपचुनावों के लिए संबंधित क्षेत्रों में रिटर्निंग अधिकारियों (आरओ) और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों (एआरओ) की नियुक्ति कर दी गई है। इन अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया के सभी चरणों की निगरानी, नामांकन पत्रों की जांच, मतगणना तथा परिणाम घोषणा तक की संपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। नियुक्त अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे आयोग के निर्धारित दिशा-निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित करें।

नामांकन प्रक्रिया के बाद जो प्रत्याशी अपना नामांकन वापस लेना चाहते हैं वे 2 जून को दोपहर 3 बजे तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को सूचित कर सकते हैं। अंतिम सूची में शामिल बचे हुए प्रत्याशियों को इसी दिन दोपहर 3 बजे के बाद चुनाव चिन्ह अलॉट किए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यह उपचुनाव 15 जून को संपन्न कराए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान का समय प्रातः 8 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित किया है। मतदान की प्रक्रिया और मतगणना का कार्य संपन्न होने के बााद 17 जून को चुनाव का परिणाम मतदान केंद्र पर ही घोषित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।