Food Department Inspects Ice Cream and Beverage Plants in Dostpur खाद्य विभाग द्वारा आइसक्रीम प्लांट से लिया गया नमूना, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsFood Department Inspects Ice Cream and Beverage Plants in Dostpur

खाद्य विभाग द्वारा आइसक्रीम प्लांट से लिया गया नमूना

Sultanpur News - दोस्तपुर में खाद्य विभाग ने औचक निरीक्षण अभियान चलाया, जिसमें आइसक्रीम, आइसकैंडी और शीतल पेय उत्पादों की दुकानों की जांच की गई। खाद्य निरीक्षक संदीप यादव ने कहा कि यह कार्रवाई उपभोक्ताओं को सुरक्षित...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSat, 24 May 2025 05:26 PM
share Share
Follow Us on
खाद्य विभाग द्वारा आइसक्रीम प्लांट से लिया गया नमूना

दोस्तपुर। दोस्तपुर कस्बे में खाद्य विभाग ने एक औचक निरीक्षण अभियान चलाया। जिसका नेतृत्व खाद्य निरीक्षक संदीप यादव ने किया। इस अभियान के तहत आइसक्रीम, आइसकैंडी प्लांट, शीतल पेय उत्पादों की दुकानों पर गहन जांच की गई। खाद्य निरीक्षक संदीप यादव ने बताया कि यह कार्रवाई अभियान का हिस्सा है। जिसका उद्देश्य उपभोक्ताओं को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराना है। निरीक्षण के दौरान शुक्रवार शाम को एक आइसक्रीम प्लांट से नमूना लिया गया। जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। नमूनों की रिपोर्ट आने के बाद यदि किसी भी प्रकार की मिलावट या गुणवत्ता में कमी पाई जाती है तो संबंधित प्रतिष्ठान के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस अभियान से कस्बे के खाद्य विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। खाद्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।