बाइक सवार की ट्रैक्टर से टक्कर, हालत गंभीर
Gangapar News - उरुवा। रिस्तेदारी से लौट रहे बाइक सवार की ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें

रिस्तेदारी से लौट रहे बाइक सवार की ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया। जिसे घटना स्थल पर मौजूद रहे लोगों ने आनन फानन में इलाज के लिए सीएचसी रामनगर पहुंचाया। जहां पर इलाज के दौरान घायल बाइक सवार की हालत बिगड़ती देख अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मेजा थाना क्षेत्र के सिकरा गांव निवासी शिवलाल पटेल का 22 वर्षीय बेटा अभिषेक कुमार पटेल शुक्रवार की रात अपनी रिस्तेदारी कचरी करछना से बाइक पर सवार होकर अपनी बहन के साथ घर लौट था। जैसे ही वह मेजारोड मिश्रपुर मार्ग पर सोरांव गांव स्थित ईंट भट्ठे के सामने पहुंचा सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर हो गई।
जिसे घटना स्थल पर मौजूद रहे राहगीरों ने आनन फानन में इलाज के लिए सीएचसी रामनगर भेजवाया और परिजनों को जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।