रॉड से हमला कर छात्र की आंख फोड़ी
छुट्टी के बाद स्कूल गेट पर खड़े तीन युवकों से छात्र से मारपीट कर दी । आरोपियों ने रॉड से हमला आंख फोड़ दी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ

काशीपुर, संवाददाता। छुट्टी के बाद स्कूल गेट पर खड़े तीन युवकों ने रॉड से 12वीं के छात्र के साथ मारपीट कर उसकी आंख फोड़ दी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम धीमरखेड़ा निवासी रविंद्र सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा कि उसका 17 वर्षीय बेटा रुचित चौधरी रोजाना की तरह 22 मई को पढ़ने के लिए गोविंद बल्लभ पंत स्कूल गया था। आरोप है कि आपसी रंजिश में स्कूल की छुट्टी के समय गेट पर समीर, गोविंदा पुत्र रमेश निवासी सत्यम पैलेस, वैशाली कॉलोनी और पवन (डीजे वाला) निवासी खड़कपुर ने उनके बेटे से गाली-गलौज कर मारपीट की।
मारपीट के दौरान रॉड से रुचित की आंख पर वार किया गया, जिससे उसकी आंख पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है और उसे दिखना बंद हो गया है। समीर ने बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी। घायल छात्र को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसआई अनिल जोशी ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।