कटिहार : सीआरसी स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन
बलरामपुर में 22 से 24 मई तक आयोजित तीन दिवसीय सीआरसी स्तरीय मशाल 2025 खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ। इसमें चार स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में खेल प्रतिभाओं को उजागर...

बलरामपुर । एक संवादाता प्लस टू उच्च विद्यालय बी बलरामपुर में चल रहे तीन दिवसीय सीआरसी स्तरीय मशाल 2025 खेल प्रतियोगिता का समापन हो गया। यह प्रतियोगिता 22 माई से शुरू होकर 24 माई शनिवार तक चला। जिसमें सीआरसी सत्र के चार विद्यालय प्लस टू उच्च विद्यालय बी बलरामपुर, आदर्श मध्य विद्यालय बलरामपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय आचरण लालपुर एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय बघार के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। गर्मी व बारिश के बावजूद प्रतियोगिता को लेकर छात्र छात्राओं में गजब का उत्साह दिखा। उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक पवन कुमार झा ने बतायाकि मशाल खेल प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य सरकारी विद्यालय के छात्र छात्राओं में छिपे खेल प्रतिभावाओं को सामने लाना और उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास को बढ़ावा देना है।
इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को जिला सत्र के खेल प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। इस प्रतियोगिता में कबड्डी, लम्बी कूद, क्रिकेट थ्रो बॉल, दौर, साइकिलिंग, फुटबॉल, बॉलीबॉल आदि खेल का आयोजन किया गया। इस चार विद्यालय के खेल प्रतियोगिता के सभी खेलों में प्लस टू उच्च विद्यालय बी बलरामपुर के छात्र छात्राओं का दबदबा रहा। वहीं प्रतियोगिता के सफल संचालन खेल प्रभारी शिक्षक अशोक कुमार सिंह, शिव कुमार झा, अमीर रेजा, सपन कुमार सहित विद्यालय के सभी शिक्षकों का अहम योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।