Assault Case Filed Against Four in Kamtaul Serious Injuries and Theft Reported मारपीट व लूटपाट की चार पर प्राथमिकी, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsAssault Case Filed Against Four in Kamtaul Serious Injuries and Theft Reported

मारपीट व लूटपाट की चार पर प्राथमिकी

कमतौल में भोगेंद्र राय ने अपने गांव के शिवचंद्र राय और रवि शंकर राय सहित चार लोगों के खिलाफ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई है। 22 मई को उनकी पत्नी घर में अकेली थीं, जब आरोपियों ने घर में घुसकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 24 May 2025 09:52 PM
share Share
Follow Us on
मारपीट व लूटपाट की चार पर प्राथमिकी

कमतौल। अहियारी गोट निवासी भोगेंद्र राय ने अपने ही गांव के शिवचंद्र राय व रवि शंकर राय सहित चार लोगों के विरुद्ध मारपीट की प्राथमिकी कमतौल थाने में शनिवार को दर्ज करायी है। इसमें उन्होंने कहा है कि गत 22 मई को उसकी पत्नी घर में अकेली थी और आंगन की सफाई कर रही थी। तभी उपरोक्त नामजद हाथ में टेंगारी व खंती लेकर घर में घुसकर उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। जबरदस्ती घर की चहारदीवारी को तोड़ने लगे। मना करने पर उसकी पत्नी का बाल पड़कर जमीन पर पटक दिया। उसके कपड़े फाड़ दिए और अमर्यादित हरकत करने लगे। उसने विरोध किया तो उसके सिर पर टेंगारी से वार कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।

उसके बेहोश हो जाने के बाद आरोपितों ने उसके गले से एक भर की सोने की चेन और घर में घुसकर टंगे हुए पर्स से 1200 रुपए निकाल लिए। वह घटना के वक्त खेत पर था। जब उसे सूचना मिली तो उसने जाले रेफरल अस्पताल में अपनी पत्नी को ले जाकर उसका इलाज करवाया। पुलिस तहकीकात कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।