Shubman Gill Becomes Youngest Test Captain for India Against England खेल : गिल टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान, पंत उपकप्तान, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsShubman Gill Becomes Youngest Test Captain for India Against England

खेल : गिल टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान, पंत उपकप्तान

शुभमान गिल इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत के नए टेस्ट कप्तान बने हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद गिल को यह जिम्मेदारी दी गई है। ऋषभ पंत उपकप्तान होंगे। टीम में...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 24 May 2025 05:26 PM
share Share
Follow Us on
खेल : गिल टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान, पंत उपकप्तान

शोल्डर : इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए सुदर्शन और अर्शदीप नया चेहरा, , ईश्वरन भी टीम में , नायर की आठ साल बाद वापसी, शार्दुल भी लौटे मुंबई, एजेंसी। रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास के बाद बदलाव के दौर से गुजर रही टीम इंडिया की कमान अब शुभमान गिल संभालेंगे। लाल गेंद के क्रिकेट में 25 वर्षीय गिल का सबसे पहला इम्तिहान अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से होगा। इस सीरीज के जरिए भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अगले चक्र का आगाज भी करेगी।

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 18 सदस्यीय टीम के उपकप्तान होंगे। रोहित-विराट ने इस महीने ही क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप को अलविदा कहा था। इन दोनों के इसके बाद से ही गिल का नया टेस्ट कप्तान बनना तय था। इंग्लैंड के लीड्स में 20 जून से शुरू होने वाली सीरीज में टीम की कड़ी परीक्षा होगी। गिल भारत के पांचवें सबसे युवा टेस्ट कप्तान होंगे। मंसूर अली खान पटौदी (21), सचिन तेंदुलकर (23), कपिल देव (24) और रवि शास्त्री (25) ने उन से कम उम्र में देश की टेस्ट टीम का नेतृत्व किया है। गिल के अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी कप्तानी के लिए एक और मजबूत दावेदार थे। गिल की प्रतिभा पर किसी को संदेह नहीं है लेकिन उन्हें टेस्ट में खुद को एसईएनए (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में खुद को साबित करना बाकी है। एक साल से शुभमान पर भी नजर : चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने कहा, पिछले साल या उससे भी पहले हमने शुभमान (नेतृत्व के लिए) पर नजर रखना शुरू कर था। हम मानते है कि वह इस काम के लिए सबसे उपयुक्त है। यह काफी दबाव वाला काम है लेकिन वह एक शानदार खिलाड़ी है। हम उसे शुभकामनाएं देते हैं। वहीं पंत के बारे में कहा, वह पिछले चार-पांच वर्षों में टेस्ट में हमारे सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है। एक विकेटकीपर खेल को अच्छी तरह से परख सकता है। इसलिए वह गिल के सहायक होंगे। चार ऑलराउंडर : टीम में जडेजा, सुदंर, नितीश और शार्दुल के रूप में चार आलराउंडर होंगे। चार तेज गेंदबाज बुमराह, सिराज, आकाश और प्रसिद्ध जबकि कुलदीप के रूप में एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर को जगह मिली है। ईश्वरन अतिरिक्त ओपनर होंगे। उन्हें कई बार टीम में जगह मिली पर अब तक पदार्पण का मौका नहीं मिला है। ------------------ पहली बार बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज बी साई सुदर्शन और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह टेस्ट टीम में नए चेहरे होंगे। अगरकर ने कहा, साई को आईपीएल के प्रदर्शन आधार पर नहीं चुना गया है। उन्होंने सही जज्बा दिखाया है और शीर्ष स्तर पर सफल होने के लिए उनके पास मजबूत तकनीक है। हम कुछ समय से उन पर नजर रख रहे थे। वापसी करुण नायर आठ साल बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए पिछला टेस्ट मैच 2017 में खेला था। उन्हें भारत की ओर से दूसरा तिहरा शतक बनाने वाले खिलाड़ी बनने के तुरंत बाद टीम से बाहर कर दिया गया था। शार्दुल की भी दो साल बाद टेस्ट टीम में लौटे हैं। उन्होंने अपना पिछला टेस्ट दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका में खेला था। कुलदीप ने भी टीम में वापसी की है। वह बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का हिस्सा नहीं थे। जगह नहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम से बाहर रखा गया है। उन्हें इस लंबी सीरीज के लिए पर्याप्त रूप से फिट नहीं माना गया। अगरकर ने कहा, उनका कार्यभार उतना नहीं है जितना होना चाहिए। हमें उम्मीद थी कि वह उपलब्ध होंगे, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है। फिलहाल वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं। बाहर ऑस्ट्रेलिया दौरे में टीम के सदस्य रहे हर्षित राणा और सरफराज खान को बाहर कर दिया गया है। ----------- टीम : शुभमान गिल, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव। -------------- टेस्ट में गिल का प्रदर्शन मैच रन सर्वोच्च औसत 50/100 32 1893 128 35.05 7/5 -88 रन बनाए हैं गिल ने इंग्लैंड में तीन मैच में 14.66 की औसत से -5 टी-20 में गिल ने टीम की कप्तानी की है जिसमें चार मैच जीते और एक हारा है -------------------------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।