Dr B R Ambedkar Statue Vandalized in Amrethoo Dadiya Kadiyapur - Authorities Promise Strict Action अराजकतत्वों ने तोड़ी आम्बेडकर की प्रतिमा, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsDr B R Ambedkar Statue Vandalized in Amrethoo Dadiya Kadiyapur - Authorities Promise Strict Action

अराजकतत्वों ने तोड़ी आम्बेडकर की प्रतिमा

Sultanpur News - कादीपुर के गांव अमरेथू डडिया में डॉ. भीमाराम आंबेडकर की मूर्ति को अराजकतत्व ने तोड़ दिया। सुबह गांव के लोग इकट्ठा हुए और अधिकारियों को सूचित किया। तहसीलदार और कोतवाल ने घटना के जिम्मेदारों के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSat, 24 May 2025 05:27 PM
share Share
Follow Us on
अराजकतत्वों ने तोड़ी आम्बेडकर की प्रतिमा

कादीपुर। कोतवाली क्षेत्र के गांव अमरेथू डडिया में सड़क के किनारे स्थित भूमि में स्थापित डॉ. भीमाराम आंबेडकर की मूर्ति को किसी अराजकतत्व ने रात में तोड़ दिया। सुबह देखे जाने के बाद गांव के लोग इकट्ठा हो गए। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया। शनिवार की सुबह जब मूर्ति क्षतिग्रस्त करने की सूचना गांव में हुई तो पहले गांव के कुछ लोग इकट्ठा हुए। कुछ देर के बाद कुछ राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भी पहुंचने लगे। इस बीच मौके पर पहुंचे तहसीलदार घनश्याम भारती और कोतवाल श्यामसुंदर ने मौके पर उपस्थित लोगों को घटना को अंजाम देने वाले अराजकतत्व को चिन्हित करके उसके विरुद्ध कठोर विधिक कार्रवाई करने की बात कही।

यद्यपि यह परिसर कादीपुर से अखंडनगर रोड के किनारे है लेकिन गांव की आबादी से काफी दूर है, जिसके कारण अराजक तत्व किसी के नजर में नहीं आया। जिसके कारण उसकी पहचान करना भी पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।