नशे की गिरफ्त में हुसैनगंज क्षेत्र की युवा पीढ़ी
हुसैनगंज में नशे की लत से ग्रसित युवाओं की संख्या बढ़ती जा रही है। स्थानीय तस्करों द्वारा मादक पदार्थों की आसान उपलब्धता ने युवाओं को खतरनाक नशे की ओर धकेल दिया है। अभिभावक और समुदाय चिंतित हैं, लेकिन...

हुसैनगंज, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र का हुसैनगंज एवं आसपास का क्षेत्र इन दिनों नशे में गिरफ्त युवाओं को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है। शाम ढलते ही कभी स्कूल प्रांगण में, कभी झाड़ियों के पीछे तो कभी किसी एकांत स्थान पर ऐसे युवाओं का समूह अक्सर नजर आता है और उनके जाने के बाद मादक पदार्थों का जला हुआ हिस्सा और माचिस की तीलियां बिखरी होती हैं। जिस उम्र में युवकों को भविष्य के बारे में सोचना होता है उस उम्र में युवा नशे की गर्त में गिरते जा रहे हैं। इन दिनों हुसैनगंज में युवाओं को आसानी से नशे का सामान उपलब्ध हो जा रहा है जिसे दर्जनों लोकल तस्करों के द्वारा ऊंची कीमतों पर बेचा जाता है।
नशे का यह अवैध कारोबार हुसैनगंज में अपनी जड़ें जमा चुका है और कल तक सिर्फ गांजा जैसे मादक पदार्थ का सेवन करने वाले युवा अब आसानी से उपलब्ध हो रहे स्मैक, सुलेशन और चरस जैसे खतरनाक मादक पदार्थों के आदी हो गए हैं। नशे के आदी इन युवाओं से उनके अभिभावक समेत गांव के लोग भी परेशान हैं। एक तरफ उनको अपने बच्चों के भविष्य की चिंता सता रही है तो दूसरी तरफ इन युवाओं द्वारा छोटी मोटी चोरियां और पैसे के लिए अपराधिक प्रवृति का उत्पन्न होना उन्हें परेशान कर रहा है। स्थानीय प्रशासन इस मामले में बेखबर है जिस कारण तस्करों का मनोबल बढ़ा हुआ है और हुसैनगंज थाने से एक किलोमीटर के दायरे में ही सबसे ज्यादा ये कारोबार फलफूल रहा है। नशे का सामान खरीदने के लिए गांव में कई छोटी मोटी चोरियां इन युवाओं द्वारा की गई लेकिन अभिभावकों के क्षमा और पंचायती को लेकर इन युवाओं पर कार्यवाही नहीं कराई जाती लेकिन फिर अगली दफा वैसा ही उनका कार्य पुनः देखने को मिलता है। अगर शीघ्र ही इन तस्करों पर नकेल नहीं कसी गई तो हुसैनगंज समेत आसपास के गांव के युवा पूरी तरह नशे के दलदल में डूब जाएंगे और आने वाली पीढ़ियों समाज के लिए नासूर बन जाएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।