एसओ रानीपुर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट
Balia News - बलिया में किशोरी के साथ दुष्कर्म मामले में थानाध्यक्ष राजीव सिंह की कोर्ट में अनुपस्थिति से नाराज न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। कोर्ट ने एसपी मऊ को उन्हें 6 जून तक गिरफ्तार करके पेश करने...

बलिया। करीब दो साल पहले किशोरी के साथ दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के मामले में पेश नहीं होने से नाराज कोर्ट ने मऊ जनपद के रानीपुर के थानाध्यक्ष राजीव सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। न्यायालय ने एसपी मऊ को छह जून तक गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया है। स्पेशल कोर्ट (पाक्सो एक्ट) प्रथम कान्त ने हाईकोर्ट के आदेश पर इस पत्रावली की सुनवाई हो रही है। कई बार सम्मन भेजने के बाद तत्कालिन नगर कोतवाल व मामले के विवेचक राजीव सिंह उपस्थित नहीं हो सके। इसके चलते इसकी सुनवाई पूरी नहीं हो पा रही है।
कोर्ट का कहना है कि यह अवमानना के श्रेणी में आता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।