Thugs Cut Down Eucalyptus Trees of Farmer Threaten Him in Uttar Pradesh दबंगों ने काट लिए 12 पेड़, जान से मारने की धमकी , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsThugs Cut Down Eucalyptus Trees of Farmer Threaten Him in Uttar Pradesh

दबंगों ने काट लिए 12 पेड़, जान से मारने की धमकी

Bijnor News - गुरुवार रात दबंगों ने किसान के खेत में खड़े यूकेलिप्टिस के 12 पेड़ काट दिए। जब किसान ने इसका विरोध किया, तो दबंगों ने गाली-गलौच कर पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। किसान ने मंडावर थाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 24 May 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on
दबंगों ने काट लिए 12 पेड़, जान से मारने की धमकी

दबंगों ने गुरुवार रात अंधेरे में किसान के खेत में खड़े यूकेलिप्टिस के पेड़ काट लिये। सुबह किसान को पता चला तो उसने इसका विरोध जताया। दबंगो ने पीड़ित के साथ गाली-गलौच कर पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने मण्डावर थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। मंडावर थाना क्षेत्र के गांव फजलपुर निवासी सुभाष ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका खेत नौना शेखुपुरा में आता है। उसके खेत में लिप्टिस के पेड़ खड़े है। ओमपाल पुत्र बलराम, नीटू, कल्लू पुत्र ओमपाल निवासी ग्राम शेखपुरा ने चोरी से गुरूवार की रात उसके 12 पेड़ काट लिए।

शुक्रवार सुबह मौके पर कटे पेड़ देख पीड़ित ने विरोध किया तो दबंगो ने गाली-गलौच शुरू कर दी। दबंगो ने पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की भी धमकी दी है। खास बात यह है कि पुलिस ने पीड़ित की तहरीर तो ले ली, लेकिन देर शाम तक न तो किसी पुलिसकर्मी ने पीड़ित पक्ष से बात की और न ही मौके का मुआयना किया। मंडावर प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज ने बताया कि जांच कराई जा रही है। दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।