गांधी सेतु पर एक-दूसरे से टकराए तीन ट्रक, ट्रेलर चालक की मौत
महात्मागांधी सेतु के पश्चिमी लेन पर पाया संख्या चार के पास हुई घटना आगे-पीछे चल रहे थे तीनों ट्रक, आसे वाले ने ब्रेक मारा तो पीछे से दो ट्रक टकराए सबसे पीछे चल रहे गिट्टी लदे ट्रक ट्रेलर खुद को नहीं...

हाजीपुर । नगर संवाददाता महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी लेन पर पाया नंबर चार के पास शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे तीन बड़े मालवाहक वाहन एक दूसरे के पीछे टकराए। हादसे में सबसे पीछे चल रहे एक गिट्टी लदे टेलर ट्रक के ड्राइवर की केबिन में दबकर मौत हो गई। मृतक ड्राइवर नालंदा जिले के बांसुरीगंज थाना अफजलपुर गांव निवासी विष्णु देव यादव का 29 वर्षीय पुत्र राजीव यादव था। ठोकर लगने की सूचना मिलते ही गंगा ब्रिज थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद चार हाइड्रा को मौके पर बुलवाया और क्षतिग्रस्त गाड़ियों को खींचकर थाने पर लाया गया।
इस दौरान करीब 05 से 06 घंटे तक महात्मा गांधी सेतु का पश्चिमी लेन जाम की चपेट में रहा। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की अगले सुबह गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी सेतु पश्चिमी लेन पर अज्ञात मालवाहक गाड़ी पाया नंबर चार के पास अचानक रुक गई। गाड़ी के रुकते ही पीछे-पीछे चल रहा तेज रफ्तार बालू लदा ट्रक गाड़ी से टकरा गया। इसके पीछे चल रहा एक और गिट्टी लादे ट्रक ट्रेलर आगे-आगे चल रहे बालू लदे ट्रक में टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गिट्टी लदे ट्रक के केबिन के परखच्चे उड़ गए। हादसे में ट्रक ड्राइवर केबिन में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध में बताया गया कि सबसे आगे चल रहा ट्रक चालक चालक अपनी गाड़ी को लेकर फरार हो गया, वहीं बालू लदे ट्रक का ड्राइवर अपनी गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकला। राहगीरों ने घटना की सूचना गंगा ब्रिज थाने को दी। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी श्रवण कुमार साहू और सुमन कुमार पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने वहां देखा कि गिट्टी लदा एक ट्रेलर ट्रक का ड्राइवर केबिन में फंसा है। पुलिस ने काफी कोशिश की ड्राइवर को केबिन से निकालने की पर ड्राइवर नहीं निकल सका। जिसके बाद पुलिस ने गैस कटर कर्मी को बुलाया। गैस कटर से काटकर गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक को बाहर निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान चालक की मौत हो गई। चालक की जेब में रखे पहचान पत्र से घटना की सूचना पुलिस ने परिजनों को दी। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। जहां उनका रो-रो कर हाल बेहाल बना है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद दाह संस्कार के लिए पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया। मृत ट्रक चालक के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। चार हाइड्रा एवं गैस कटर की मदद से घायल ट्रक चालक को निकाला गया। सेतु के पश्चिमी लेन पर 5 घंटे लगा रहा जाम तीन बड़े मालवाहक गाड़ियों के एक दूसरे में पीछे से टक्कर मार देने के बाद पश्चिमी लेन पर अफरा-तफरी मच गई। जो वाहन जहां पर था, वहां पर खड़ी की खड़ी रह गई। घटना की सूचना मिलते ही गंगा ब्रिज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। करीब पांच घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त ट्रकों को हाइड्रा की मदद से खींचकर थाने पर लाया गया। जिसके बाद जाम समाप्त हुआ। बताया गया कि सुबह 4 बजे से लेकर 09 बजे तक पश्चिमी लेने पर जाम लग रहा। इस दौरान यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा। इस दौरान लगे जाम के कारण दिनभर ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई। दिनभर गाड़ियां रेंगती रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।