गोरखपुर में पुलिस मुठभेड़ में बिहार के पशु तस्कर के पैर में लगी गोली
Gorakhpur News - गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गोरखपुर के शाहपुर इलाके में शनिवार की भोर में पुलिस मुठभेड़

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गोरखपुर के शाहपुर इलाके में शनिवार की भोर में पुलिस मुठभेड़ में बिहार के एक पशु तस्कर के पैर में गोली मारकर पुलिस ने दबोच लिया। वहीं उसके दो साथी फरार हो गए। घायल तस्कर की पहचान साहब अंसारी पुत्र हारुन अंसारी निवासी तमकुहा थाना धनहा जिला पश्चिमी चम्पारण(बगहा) बिहार के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने उसके पास से एक तमंचा .315 बोर, एक खोखा, एक कारतूस, व घटना में प्रयुक्त पिकअप बरामद किया है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि शुक्रवार की आधी रात में पुलिस गश्त कर रही थी। इस दौरान पशु तस्करों की एक संदिग्ध पिकअप दिखी।
पुलिस टीम ने रूकने का इशारा किया तो पिकअप सवार भागने लगे । पुलिस टीम उनका पीछा करने लगी जिसके बाद आरोपित ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही में साहब अंसारी के दाहिने पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया। वहीं उसके दो साथी मौका देखकर फरार हो गये । आरोपी पर शाहपुर और कैंट के अलावा कुशीनगर जिले में मिलकर कुल 6 केस दर्ज है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।