Old Bricks Used in Construction of 34 Crore Dostinagar Bypass Bridge दोस्तीनगर बाईपास की पुलिया निर्माण में पुरानी ईंट का प्रयोग, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsOld Bricks Used in Construction of 34 Crore Dostinagar Bypass Bridge

दोस्तीनगर बाईपास की पुलिया निर्माण में पुरानी ईंट का प्रयोग

Unnao News - उन्नाव में 34 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे दोस्तीनगर बाईपास की पुलिया में पुरानी ईंटों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस बाईपास का निर्माण जुलाई 2024 में शुरू हुआ और यह 90% से अधिक पूरा हो चुका है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSat, 24 May 2025 09:47 AM
share Share
Follow Us on
दोस्तीनगर बाईपास की पुलिया निर्माण में पुरानी ईंट का प्रयोग

उन्नाव। 34 करोड़ से बनाए जा रहे दोस्तीनगर बाईपास की पुलिया निर्माण में पुरानी ईंट का प्रयोग किया जा रहा है। शहरियों को जाम से निजात दिलाने के लिए वर्ष 2016 में नए दोस्तीनगर बाईपास की घोषणा हुई थी। हरदोई मार्ग स्थित अग्निशमन प्रशिक्षण केंद्र से लखनऊ-कानपुर हाईवे स्थित दही चौकी तिराहा तक 9.5 किलोमीटर लंबे और सात मीटर चौड़े बाईपास के लिए 34 करोड़ स्वीकृत हुए थे। वन विभाग की जमीन का फंसा पेंच हटने के बाद जुलाई 2024 में बाईपास निर्माण का कार्य शुरू हुआ था। वर्तमान में रोड का निर्माण 90 फीसदी से अधिक पूरा हो गया है।

इस बाईपास रूट पर अलग, अलग स्थानों पर तीन से अधिक पुलिया भी बनाई गई है। पुलिया निर्माण में ठेकेदार ने पानी निकासी के लिए एक बड़ा पाइप डाला। इसके ऊपर जो ईंट की जुड़ाई की, वह पुरानी ही लगा दी। तीन से चार सौ पुरानी ईंट लगाने के बाद ऊपरीस्तर पर दिखाने के लिए नई ईट लगाकर काम पूरा कर दिया। एक्सईएन प्रांतीयखंड पीडब्ल्यूडी हरदयाल अहिरवार ने बताया कि नई ईंटों से निर्माण कराने के आदेश थे। इसकी जांच कराई जाएगी। जिसस्तर से लापरवाही मिलेगी, उस पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।