पत्नी की हत्या मामले में पति गिरफ्तार, भेजा जेल
हाजीपुर में सदर थाने की पुलिस ने सुभई चौक के पास हत्या के आरोपी जगमोहन राम को गिरफ्तार किया है। पीड़ित रामप्रवेश राम की बेटी रिंकू कुमारी की हत्या का मामला 20 मई को दर्ज हुआ था। जगमोहन राम पर आरोप है...

हाजीपुर। नगर संवाददाता सदर थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के सुभई चौक के पास से एक नामजद हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी स्थानीय थाना क्षेत्र के सुभई गांव निवासी बिंदेश्वर राम के पुत्र जगमोहन राम बताया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत जेल में भेज दिया। इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष रविकांत पाठक ने बताया कि बीते 20 मई सदर थाने में पीड़ित रामप्रवेश राम के द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज करवाया गया था। दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने बताया कि मेरी बेटी रिंकू कुमारी जिसकी शादी करीब 24 साल पहले जगमोहन राम पिता बिन्देश्वर राम ग्राम सुभई सदर थाना में किया गया था।
शादी के 03 साल बाद से मेरा दामाद मेरी बेटी के साथ लड़ाई-झगड़ा करते रहता था। किसी तरह मेरी बेटी समय काट रही थी। बीते 20 मई को जगमोहन राम दुर्गापुर से घर आया था। घर आने के बाद मेरी बेटी के साथ फिर लड़ाई- झगडा करने लगा। इस बात को मेरी बेटी ने फोन कर के बताई थी। 21 मई को सुबह सो कर उठे तो अचानक मेरा नाती फोन किया और बोला की नाना जी मम्मी को पापा रात में गलादबा के मार दिया है। तो हमलोग सब परिवार सुभई पहुंचे तो पता चला की मेरी बेटी को जगामोहन राम गमछा से गलादबा के मार दिया है। इधर दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस को गुप्त सूचना मिली जगमोहन राम अपने घर सुभई किसी काम आया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।