सीजेएम ने सीओ को चौकी प्रभारी की जांच के आदेश
Bahraich News - बहराइच में सीजेएम कोर्ट ने एक फर्नीचर कारोबारी की याचिका पर सिविल लाइन पुलिस चौकी प्रभारी और सिपाही के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। कारोबारी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसे गलत तरीके से गिरफ्तार करने के...

बहराइच। सीजेएम कोर्ट ने एक फर्नीचर कारोबारी की ओर से सिविल लाइन पुलिस चौकी प्रभारी व सिपाही के विरूद्ध दायर याचिका में सीओ सिटी को जांच के आदेश दिए है। इसी 30 मई को कोर्ट में जांच की आख्या तलब की है। नगर कोतवाली के सत्ती कुंआ निवासी छोटकऊ उर्फ चांद बाबू पुत्र नफीस अहमद ने सीजेएम कोर्ट में याचिका दायर की है कि वह न्यू फर्नीचर हाउस फर्म का प्रोपराइटर है। नगर कोतवाली की सिविल लाइन पुलिस चौकी प्रभारी अजेश कुशवाहा व सिपाही अजीत मौर्या उसे पुलिस लाइन स्थित आंवटित आवास पर ले गए। भवन की मरम्मत व पेंट कराया।
जिसमें उसका 25 हजार खर्च हुआ। चौकी के फर्नीचर बनाने को कहे जाने पर जब धन मांगा तो फर्जी केस दर्ज कर गिरफ्तार करने के लिए धमकाया। यही नही पुलिस के एक मीडियटर अशद अहमद से तहरीर दिलाकर छोटकऊ उर्फ चांद बाबू व दो को नामजद कर उसे रवि सोनी को 14 मई की रात मारपीट करने का केस दर्ज कराया। 15 मई की रात 2:56 बजे आटो रिक्शा से आ उसकी दुकान में गैर कानूनी रूप से घुस खड़ी स्कूटी लादकर ले गए। इसकी सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध है। स्कूटी कोतवाली में खड़ी है। स्कूटी छोड़ने के लिए धन की मांग की जा रही है। दरोगा व पीड़ित की मोबाइल सीडीआर की तहकीकात कराए जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।