Tragic Road Accident Claims Life of Breadwinner in Madhuban युवक की मौत से घर में मचा कोहराम, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsTragic Road Accident Claims Life of Breadwinner in Madhuban

युवक की मौत से घर में मचा कोहराम

मधुबन में एक सड़क दुर्घटना में दिलीप सिंह (42) की मौत हो गई। उनका शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी रितु देवी और बच्चे गहरे दुख में हैं। दिलीप परिवार के एकमात्र कमाऊ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 24 May 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on
 युवक की मौत से घर में मचा कोहराम

मधुबन। सड़क दुर्घटना में मृत मधुबन थाना के माड़ीपुर टेढ़ी टोला के दिलीप सिंह (42) का शव शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद गांव में पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी रितु देवी रोते-रोते बार-बार बेहोश हो जा रही थी। वह कह रही थी कि ‘अब केकरा सहारे जिन्दगी कटतई हो रजऊ। लइका सबके पढ़ाई-लिखाई आ पेट कउन भरतई हो भगवान। ग्रामीण उसे व नादान बच्चों को ढांढ़स बंधाते हुए खुद रो पड़ रहे थे। सिर से पिता का साया उठने से पुत्री पूजा कुमारी (22),पुत्र सौरव कुमार (18) व गौरव कुमार (16) की आंखों से आंसू सूखने का नाम नहीं ले रहा था।

मुखिया के प्रतिनिधि धर्मेन्द्र सहनी व ग्रामीण दिनेश सहनी ने बताया कि दिलीप सिंह परिवार के एकमात्र कमाऊ व्यक्ति थे। खेती गृहस्थी से उनके परिवार की परवरिश होती है। बताया कि गुरूवार की रात करीब 9 बजे वे ग्रामीण अमोद सिंह के साथ मेहसी के फुलवारी ग्राम में अपने संबंधी के यहां बाइक से न्योता करने जा रहे थे। इसी क्रम में अज्ञात वाहन ने चकिया ओझा टोला के पास उनकी बाइक में ठोकर मार दी। इससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। वहीं इस घटना में घायल अमोद सिंह (23)का इलाज मुजफ्फरपुर में चल रहा है। बताया कि मृतक का परिवार आर्थिक तंगहाली के दौर से गुजर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।