Retired army officer cyber fraud lost more than Rs 1 Crore invested taking loans सेना के रिटायर्ड अधिकारी से 1.90 करोड़ का साइबर फ्रॉड, कर्ज लेकर किया था निवेश, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsRetired army officer cyber fraud lost more than Rs 1 Crore invested taking loans

सेना के रिटायर्ड अधिकारी से 1.90 करोड़ का साइबर फ्रॉड, कर्ज लेकर किया था निवेश

पटना में एक रिटायर्ड सैन्य अधिकारी से 1.90 करोड़ रुपये की ठगी कर दी। शातिरों ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर उनसे भारी रकम ऐंठ ली।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाSat, 10 May 2025 06:57 AM
share Share
Follow Us on
सेना के रिटायर्ड अधिकारी से 1.90 करोड़ का साइबर फ्रॉड, कर्ज लेकर किया था निवेश

बिहार में साइबर फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। साइबर ठगों ने पटना के रहने वाले सेना के एक रिटायर्ड अधिकारी को अपने झांसे में लेकर उनसे 1.90 करोड़ रुपये की ठगी कर दी। शातिरों ने शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर यह रकम वसूली। रिटायर्ट सैन्य अधिकारी ने लालच में आकर अपनी जिंदगी भर की जमापूंजी तो गंवाई ही, उन्होंने लोन और दोस्तों-रिश्तेदारों से रुपये उधार लेकर भी ठगों को दे दिए।

ठगी का एहसास होने के बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत के साइबर थाने में की। यह पटना की अब तक की साइबर ठगी की बड़ी घटनाओं में से एक है। इससे पहले डिजिटल अरेस्ट कर एक सेवानिवृत महिला प्रोफेसर से 3.7 करोड़ रुपये की साइबर ठगी हो चुकी है।

ताजा मामले में साइबर ठगी के पीड़ित पटना निवासी कुछ दिन पहले ही सेना से रिटायर हुए थे। रिटायरमेंट में उन्हें जो रुपये मिले, उनको वे सही जगह पर निवेश की योजना बना रहे थे। इसी दौरान वाट्सएप पर शेयर मार्केट में निवेश संबंधी एक विज्ञापन उन्होंने देखा।

ये भी पढ़ें:अनजान नंबर से कॉल मर्ज के पहले सोच लें,खाली हो जाएगा खाता? साइबर फ्रॉड की नई चाल

विज्ञापन में दिए फोन नंबर पर जब पीड़ित ने संपर्क किया तो शातिरों ने खुद को स्टॉक एक्सचेंज विशेषज्ञ बताकर उन्हें शेयर मार्केट में निवेश करने पर भारी मुनाफा होने का लालच दिया। जाल में फंसते ही साइबर ठगों ने रिटायर्ड सैन्य अफसर को आईसीआईसीआई स्टॉक एक्सचेंज नाम के एक ग्रुप से जोड़ दिया। इसके बाद आरोपियों ने कई बार में उनसे कुल 1.90 करोड़ रुपये ले लिए।