Sadhvi Priyanka Shastri Emphasizes Unity in Final Day of Ram Katha रामायण कथा समाज को भाईचारा निभाना की शिक्षा देती है : साध्वी प्रियंका शास्त्री  , Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSadhvi Priyanka Shastri Emphasizes Unity in Final Day of Ram Katha

रामायण कथा समाज को भाईचारा निभाना की शिक्षा देती है : साध्वी प्रियंका शास्त्री 

श्री राम कथा के अंतिम दिन आसपास के भक्तों की उमड़ी भीड़  शाहकुंड संवाददाता

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 10 May 2025 06:28 AM
share Share
Follow Us on
रामायण कथा समाज को भाईचारा निभाना की शिक्षा देती है : साध्वी प्रियंका शास्त्री 

शाहकुंड संवाददाता शाहकुंड के दीनदयालपुर गांव में चल रहे श्री राम कथा के अंतिम दिवस में साध्वी प्रियंका शास्त्री ने हिंदुस्तान पाकिस्तान का ऑपरेशन सिंदूर को कथा से जोड़ते हुए कहा कि हम सबको एक होना है। रावण ने भी अंतिम शिक्षा दिवस में यही कहा कि हम सबको एक रहना चाहिए अगर विभीषण मेरे खिलाफ ना होता तो राम जी मुझे नहीं मार ना पाते। राम जी इसीलिए जीते क्योंकि उनके भाई लक्ष्मण उनके साथ थे और रावण इसलिए हारा क्योंकि उसका भाई विभीषण उसके खिलाफ था। दीदी ने कहा इसी प्रकार से अगर जात-पात बुलाकर के हम सब सनातनी एक हो जाएं तो पूरा विश्व ही क्यों न मिल जाए लेकिन भारत को कोई परास्त नहीं कर सकता।

दीदी ने कहा कि कंधों से ऊंची छाती नहीं होती और धर्म से बड़ी कोई जाति नहीं होती। दीपक ही नहीं बचेगा तो बाती का क्या करोगे और धर्म ही नहीं बचा तो जाति का क्या करोगे। रामायण कथा समाज को भाईचारा निभाने की शिक्षा देती है। समाज को सही राह दिखाने की शिक्षा देती है और जीवन को जीने की शैली सिखाती है। इसलिए हर घर में रामायण होना चाहिए और सबको रामायण जरूर पढ़ना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।