पाकिस्तान नहीं झेल पाएगा भारत का दबाव, जल्द शुरू होगा IPL: सौरव गांगुली
सौरव गांगुली का मानना है कि पाकिस्तान ज्यादा समय तक भारत का दबाव नहीं झेल पाएगा और जल्द ही IPL फिर से शुरू होगा। बीसीसीआई ने IPL को अभी एक हफ्ते के लिए स्थगित किया है।

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते BCCI को IPL 2025 को बीच में ही रोकना पड़ा। युद्ध जैसी स्थिति पैदा होने के चलते PBKS vs DC मैच रद्द कर दिया गया था, जिसके बाद बोर्ड ने 1 हफ्ते के लिए लीग को स्थगित कर दिया है। बोर्ड अगले कुछ दिनों में स्थिति का मुआयना करेगा और फिर नए शेड्यूल का ऐलान करेगा। फैंस के जहन में इस समय एक ही साल है कि क्या बीसीसीआई IPL 2025 को पूरा कर पाएगा या नहीं। ऐसे में फैंस के इस सवाल का जवाब BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिया है। गांगुली का मानना है कि पाकिस्तान ज्यादा समय तक भारत का दबाव नहीं झेल पाएगा और जल्द ही IPL फिर से शुरू होगा।
‘आशा करते हैं कि IPL जल्द ही फिर से शुरू हो…’
सौरव गांगुली ने ANI से कहा, "देश में युद्ध जैसी स्थिति है, और BCCI को ऐसा करना पड़ा क्योंकि बहुत सारे भारतीय और विदेशी खिलाड़ी हैं। आशा करते हैं कि IPL जल्द ही फिर से शुरू हो, क्योंकि टूर्नामेंट का एक महत्वपूर्ण चरण नजदीक है।"
‘पाकिस्तान लंबे समय तक दबाव नहीं झेल पाएगा’
उन्होंने आगे कहा, "BCCI को यह करना पड़ा, खासकर धर्मशाला, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, जयपुर। ये सभी IPL के आयोजन स्थल हैं। कल रात जो स्थिति हुई, उसके अनुसार ऐसा करना जरूरी है। समय के साथ, यह बेहतर होगा और मैच भी खेले जाएंगे। BCCI IPL को पूरा करेगा, और यह स्थिति बहुत जल्द खत्म हो जाएगी क्योंकि पाकिस्तान लंबे समय तक दबाव नहीं झेल पाएगा।"
अभी नहीं तो अगस्त-सितंबर में हो सकता है IPL
अगर भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य टकराव लंबा चलता है तो बीसीसीआई के पास अगस्त-सितंबर में टूर्नामेंट के बचे मैच कराने के लिए एक विंडो होगी। भारत को इस विंडो में बांग्लादेश का दौरा करना है और इसी दौरान एशिया कप भी खेलना है। पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत का बांग्लादेश दौरा भी संकट में है, वहीं एशिया कप में भी टीम इंडिया के हिस्सा लेने की संभावना काफी कम है। ऐसे में बोर्ड के पास सीजन पूरा करने के लिए काफी समय होगा।