भारत करेगा WTC 2027 फाइनल की मेजबानी? BCCI ने शुरू की तैयारी; ICC को किस बात की टेंशन
भारत अगर मेजबानी करता है तो ICC को कई चिंताएं रहेगी, जैसे कि अगर भारत फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असमर्थ रहता है तो न्यूट्रल मुकाबले के लिए भीड़ जुटाने की इसकी क्षमता। इस मामले में टिकटों की बिक्री आईसीसी के लिए एक प्रमुख आकर्षण है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई 2027 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी के अधिकार के लिए आईसीसी को औपचारिक प्रस्ताव देने के लिए तैयार है, ऐसा करने का लक्ष्य इंग्लैंड के अलावा WTC फाइनल की मेजबानी करने वाला पहला देश बनना है। द गार्जियन की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई को मार्की टेस्ट इवेंट के लिए मेजबानी के अधिकार हासिल करने की उम्मीद है, जो इसका चौथा चक्र होगा। पहले दो फाइनल साउथेम्प्टन के रोज बाउल और लंदन के ओवल में आयोजित किए गए थे, जिसमें भारत क्रमशः न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से हार गया था। तीसरा फाइनल इस साल जून में लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा।
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ने इस साल की शुरुआत में जिम्बाब्वे में आईसीसी की मुख्य कार्यकारी समिति की बैठक के दौरान अगले फाइनल के लिए मेजबान बनने की अपनी इच्छा स्पष्ट कर दी थी, और इस साल गर्मियों में औपचारिक बोली शुरू की जाएगी।
इंग्लैंड लंबे समय से कई कारणों से एक प्रमुख उम्मीदवार के रूप में खड़ा है, जिसमें न्यूट्रल टीमों से जुड़े होने पर भी टेस्ट मैचों में बड़ी भीड़ खींचने की क्षमता, साथ ही देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सत्र की शुरुआत के साथ कैलेंडर का अच्छी तरह से फिट होना शामिल है।
गार्जियन ने भारतीय बोली के साथ कुछ स्थायी चिंताओं का भी उल्लेख किया है, जैसे कि अगर भारत चार साल में तीसरे फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असमर्थ है तो न्यूट्रल मुकाबले के लिए भीड़ जुटाने की इसकी क्षमता। इस मामले में टिकटों की बिक्री आईसीसी के लिए एक प्रमुख आकर्षण है।
बता दें, इस साल लॉर्ड्स में होने वाले WTC फाइनल के लिए पहले ही मैच के पहले चार दिनों के टिकट बिक चुके हैं, जो 11 जून से शुरू हो रहा है।