ऑपरेशन सिंदूर : पाक ने जंगी विमानों, हाईस्पीड मिसाइलों का किया इस्तेमाल : भारत
भारत ने शनिवार को स्पष्ट किया कि पाकिस्तान ने तड़के उच्च गति मिसाइलों और ड्रोन के जरिए भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की। विदेश सचिव और सेना के प्रवक्ता ने इसे युद्ध भड़काने की कोशिश बताया।...

नई दिल्ली, एजेंसी। विदेश और रक्षा मंत्रालय की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत ने शनिवार को स्पष्ट किया कि पाकिस्तान ने तड़के हाईस्पीड मिसाइलों, ड्रोन और लड़ाकू विमानों के जरिए भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की। विदेश सचिव विक्रम मिस्री, सेना की प्रवक्ता कर्नल सोफिया कुरैशी और वायुसेना की प्रवक्ता विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने इसे युद्ध भड़काने की कोशिश बताया। कर्नल कुरैशी ने जानकारी दी कि पाकिस्तान ने 1:40 बजे पंजाब के पठानकोट एयरबेस समेत उधमपुर, आदमपुर और भुज जैसे ठिकानों पर मिसाइलें दागीं। इन हमलों में अस्पतालों और स्कूलों को भी निशाना बनाया गया, जो अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत युद्ध अपराध हैं।
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत रफीकी, चकलाला, सियालकोट जैसे पाक सैन्य अड्डों पर जवाबी हमले किए। उन्होंने कहा कि भारत केवल चिन्हित सैन्य ठिकानों पर हमला कर रहा है, जिससे नागरिकों को कोई नुकसान न हो। विदेश सचिव मिस्री ने पाक के धार्मिक स्थलों पर हमले के दावों को झूठा बताया और कहा कि भारत युद्ध नहीं चाहता, लेकिन अपनी संप्रभुता और सुरक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।