India Pakistan war news live updates: सीमा सुरक्षा बल ने पाकिस्तान के ऊपर बड़ी कार्रवाई करते हुए सियालकोट के लूनी में आतंकी लॉन्च पैड को तबाह कर दिया है। इसके साथ ही पाकिस्तानी आर्मी के एक कैंप का भी खात्मा कर दिया गया है। इससे इतर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तानी आर्मी चीफ असीम मुनीर से बात की है। उन्होंने मुनीर को भारत के साथ तनाव कम करने के लिए कहा है। इससे पहले पाकिस्तान की सीमा से सटे भारत के जम्मू, फिरोजपुर, सिरसा समेत 26 शहरों में धमाकों की खबर है। कल देर रात तक पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन और रॉकेट्स के जरिए हमले किए जाते रहे हैं। भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम लगातार पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। पाकिस्तान की तरफ से देर रात को फतह मिसाइल के जरिए भारत पर हमला किया गया, जिसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने सिरसा के पास ही हवा में नष्ट कर दिया। रात को पाकिस्तान की तरफ से की गई इस हिमाकत का जवाब भारतीय सेना ने भी दिया। सूत्रों के मुताबिक भारत ने पाकिस्तान के कई एयरबेसों को निशाना बनाया है। हालांकि अल सुबह हुए कई धमाकों के रिहायशी इलाकों में टकराने की खबर है। इससे पहले गुरुवार रात को भी पाकिस्तान की तरफ से तमाम रॉकेट्स और ड्रोन्स के जरिए हमला किया गया था। भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम लगातार सभी को इंटरसेप्ट करके नष्ट करता रहा था।
आपको बता दें कि यह पूरी परिस्थिति पहलगाम में हुए आतंकी घटना के बाद से निर्मित हो रही है। इस हमले में कुल मिलाकर 28 लोग मारे गए थे। भारतीय सेना ने इस हमले के जिम्मेदार आतंकियों से बदला लेते हुए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था। इसमें कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया था। इसके बाद पाकिस्तान ने लगातार सीमा पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी और गुरुवार शाम को रॉकेट्स से हमला कर दिया।
10 May 2025, 10:37:30 AM IST
India Pakistan live updates: प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे एनएसए अजित डोभाल, हालात की देंगे जानकारी
India Pakistan live updates: ऑपरेशन सिन्दूर के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव जारी है इसी बीच पीएम मोदी को पाकिस्तान की तरफ से जारी हिमाकत की जानकारी देने के लिए NSA अजीत डोभाल पीएम आवास पहुंचे।
10 May 2025, 10:34:29 AM IST
India Pakistan live updates: शांति दोनों देशों के हित में है, भारत पाकिस्तान तनाव पर चीन का बयान
India Pakistan live updates: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच में चीन ने कहा कि शांति और स्थिरता दोनों देशों के पक्ष में है। ऐसे में दोनों ही देशों को लड़ाई और नहीं बढ़ानी चाहिए। जल्दी ही बातचीत के जरिए मामले को सुलझा लेना चाहिए।
10 May 2025, 10:30:45 AM IST
India Pakistan live updates: गुजरात के कच्छ में स्थानीय प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने को कहा
India Pakistan live updates: पाकिस्तान की तरफ से जारी हमलों के बीच गुजरात के कच्छ प्रशासन ने नागरिकों को घरों के अंदर रहने के लिए कहा है। कच्छ कलेक्टर ने कहा कि सभी लोगों से कहा जाता है कि घरों के अंदर रहें और बिना जरूरत के बाहर न निकलें। घबराने की जरूरत नहीं है। हालात नियंत्रण में है।
10 May 2025, 10:05:34 AM IST
India Pakistan live updates: सियालकोट में BSF की बड़ी कार्रवाई, तबाह किया आतंकी लॉन्च पैड
India Pakistan live updates: पाकिस्तान के हमलों के बीच भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब देना जारी रखा है। सीमा सुरक्षा बलों ने सियालकोट के लूनी में पाक रेंजरों के एक कैंप,आतंकी लॉन्च पैड को तबाह कर दिया गया है। बीएसएफ की तरफ से कहा गया कि हमने संयमित रूप से कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी रेंजर्स के कैंप को तबाह किया है। इसके साथ ही सियालकोट के लूनी में मौजूद आतंकी लॉन्च पैड को भी तबाह कर दिया गया है।
10 May 2025, 10:00:23 AM IST
India Pakistan live updates:भारत पाकिस्तान तनाव के बीच पूर्व डिप्लोमैट का दावा, यह फुल स्केल वॉर नहीं
India Pakistan live updates:भारत और पाकिस्तान के बीच जारी लड़ाई के बीच पूर्व डिप्लोमैट केपी फैवियन ने एएनआई से कहा कि भारत पाकिस्तान के बीच यह छोटी लड़ाई है। यह कोई फुल स्केल वॉर नहीं है। दोनों ही देश एक दूसरे के डिफेंस सिस्टम की ताकत को आंक रहे हैं।
10 May 2025, 09:57:06 AM IST
India Pakistan live updates:भारत के ऊपर ऑपरेशन बुन्यान-ए-मर्सूस लॉन्च किया: पाकिस्तानी आर्मी
India Pakistan live updates: पाकिस्तान की तरफ से कहा गया है कि उन्होंने भारत के ऊपर ऑपरेशन बुन्यान-ए-मर्सूस लॉन्च किया है। इस ऑपरेशन के जरिए ही भारत के ऊपर लगातार हमला किया जा रहा है। पाकिस्तान की तरफ से कहा गया कि भारतीय जेट्स ने उसके तीन एयरबेस को निशाना बनाया है।
पढ़िए पूरी खबर- क्या है बुन्यान-ए-मर्सूस का मतलब
10 May 2025, 09:37:05 AM IST
India Pakistan live updates: जम्मू के आपशंभू मंदिर पहुंचे सीएम उमर अब्दुल्ला
India Pakistan live updates: जम्मू के आप शंभु मंदिर के पास पाकिस्तानी हमला हुआ था। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला यहां का जायजा लेने के लिए पहुंचे हैं।
10 May 2025, 09:34:20 AM IST
India Pakistan live updates:अमृतसर के वडाला गांव में रिहायशी इलाके में गिरा पाकिस्तानी ड्रोन
India Pakistan live updates: पाकिस्तान की तरफ से लगातार रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया जा रहा है। खबरों के मुताबिक शनिवार को पाकिस्तान की तरफ से आया एक ड्रोन अमृतसर जिले के वडाला गांव में गिरा। इसके बाद तुरंत ही आग लग गई।
10 May 2025, 09:29:51 AM IST
India Pakistan live updates: पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलीबारी, कुपवाडा में कई घर तबाह
India Pakistan live updates: पाकिस्तान की तरफ से जबरदस्त गोलीबारी की खबर है। इस हमले में कुपवाडा में कई घरों को नुकसान पहुंचा है। सोशल मीडिया पर इसके वीडियो वायरल हो रहे हैं।
10 May 2025, 09:13:44 AM IST
India Pakistan live updates: पाकिस्तानी हमलों में तबाह घरों का जायजा लेने पहुंचे सीएम उमर
India Pakistan live updates: पाकिस्तान की तरफ से लगातार किए जा रहे हमलों में सीमावर्ती घरों को काफी नुकसान पहुंचा है। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला रेहारी में तबाह हुए घर का जायजा लेने पहुंचे।
10 May 2025, 09:08:48 AM IST
India Pakistan war news live: अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख मुनीर से की बात
India Pakistan war news live: अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख से फोन पर बात की है। उन्होंने मुनीर को लड़ाई कम करने की अपील की है।
10 May 2025, 09:06:32 AM IST
India Pakistan war news live: अमृतसर के खासा कैंट के ऊपर मंडराए पाकिस्तानी ड्रोन, डिफेंस सिस्टम ने मार गिराए
India Pakistan war news live: अमृतसर के खासा कैंट के ऊपर पाकिस्तानी ड्रोन मंडराते हुए दिखाई दिए। इसके बाद भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी ड्रोन्स को हवा में ही मार गिराया।
10 May 2025, 08:37:00 AM IST
India Pakistan live updates: विमान बांग्लादेश ने अपनी फ्लाइट्स में किया बदलाव
India Pakistan live updates: बांग्लादेश की एयरलाइन विमान बांग्लादेश ने भारत पाकिस्तान तनाव को देखते हुए अपनी फ्लाइट्स में बदलाव किया है। एयरलाइन ने पाकिस्तान एयरस्पेस से बचते हुए यूरोप की तरफ जाने वाली अपनी फ्लाइट्स में बदलाव किया है।
10 May 2025, 08:31:36 AM IST
India Pakistan war news live: पाकिस्तान की तरफ से दागी गई फतह मिसाइल का मलबा देखने के लिए उमड़े लोग
India Pakistan war news live: पाकिस्तान की तरफ से दागी गई फतह मिसाइल को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने रोक दिया था। शनिवार सुबह सिरसा जिले में पाकिस्तानी मिसाइल का मलबा देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई है।
पढ़ें पूरी खबर- भारत ने मार गिराई पाकिस्तानी फतह मिसाइल
10 May 2025, 08:17:07 AM IST
India Pakistan live updates: जालंधर में पाकिस्तान के हमले में घरों को नुकसान, गाड़ियां भी टूटी
India Pakistan live updates: पंजाब के जालंधर में पाकिस्तान की तरफ से रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया गया है। यहां पर घरों को नुकसान पहुंचा है और उनके पास खड़ी गाड़ियों को भी नुकसान हुआ है।
10 May 2025, 08:11:42 AM IST
India Pakistan live updates: जम्मू के आप शंभू मंदिर पर SDRF की टीम पहुंची
India Pakistan live updates: पाकिस्तान की तरफ से जम्मू के आप शंभू मंदिर को निशाना बनाया गया था। फिलहाल वहां पर SDRF की टीम और लोकल प्रशासन पहुंच चुका है।
10 May 2025, 08:06:54 AM IST
India Pakistan live updates:पाकिस्तानी हमले के बीच जम्मू के लोगों का जोश हाई, बोले- हमें सेना पर भरोसा पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा
India Pakistan live updates: पाकिस्तान की तरफ से जारी हमलों के बीच भारतीयों का जोश हाई है। जम्मू के लोकल लोगों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें अपनी सेना पर पूरा भरोसा है। पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा।
10 May 2025, 08:04:47 AM IST
India Pakistan live updates:दिल्ली में हॉस्पिटल किसी भी इमरजेंसी के लिए तैयार: दिल्ली सीएम
India Pakistan live updates: भारत पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच दिल्ली की सीएम ने कहा है कि हमारे हॉस्पिटल पूरी तरह से तैयार हैं।
10 May 2025, 07:55:43 AM IST
India Pakistan live updates: पंजाब के भठिंडा और फिरोजपुर में एयर रेड सायरन शुरू
India Pakistan live updates: पंजाब के भठिंडा और फिरोजपुर में एयर रेड सायरन शुरू हो गए हैं। फिरोजपुर की डिप्टी कमिश्नर दीपशिखा शर्मा ने कहा कि एयर रेड सायरन शुरू हो चुके हैं सभी नागरिकों को घरों के अंदर रहने के लिए कहा गया है।
10 May 2025, 07:52:23 AM IST
India Pakistan live updates: पाकिस्तानी हमले में पुंछ में एक महिला की मौत
India Pakistan live updates:कश्मीर के पुंछ इलाके में पाकिस्तान की तरफ से लगातार हमला किया जा रहा है। इस हमले में एक महिला की मौत हो गई है।
10 May 2025, 07:47:39 AM IST
India Pakistan live updates: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का IMF पर निशाना
India Pakistan live updates: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने IMF पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता की वैश्विक ताकतों को ऐसा क्यों लगता है कि आईएमएफ के पाकिस्तान को फंड देने के बाद उपमहाद्वीप में यह यह लड़ाई कम होगी।
10 May 2025, 07:40:39 AM IST
India Pakistan live updates: भारतीय सेना की जोरदार कार्रवाई, पाकिस्तान का आर्मी पोस्ट, आतंकी लॉन्च पैड तबाह
India Pakistan live updates: भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। सेना ने पाकिस्तानी आर्मी के पोस्ट, आतंकी लॉन्च पैड को तबाह कर दिया है। यह वही पोस्ट थी जहां से ड्रोन्स और रॉकेट्स लॉन्च किए जा रहे थे। सेना ने इसका वीडियो भी जारी किया है।
10 May 2025, 07:36:47 AM IST
India Pakistan live updates: पाकिस्तान के तीन एयरबेस पर भारत का जोरदार हमला
India Pakistan live updates: भारतीय सेना के मुताबिक पाकिस्तान के तीन एयरबेसों पर जोरदार हमला किया गया है। इनमें नूर खान एयरबेस रावलपिंडी, मुरीद एयरबेस चकवाल और रफीकी एयरबेस झंग शामिल हैं।
10 May 2025, 07:32:53 AM IST
India Pakistan live updates: जालंधर में सायरन शुरू
India Pakistan live updates: पाकिस्तान की तरफ से जारी हमले के बीच जालंधर में हवाई हमले का अलर्ट, सुबह से सायरन बजना शुरू
10 May 2025, 07:30:12 AM IST
India Pakistan live updates: भुवनेश्वर एम्स ने सभी छुट्टियां रद्द कीं
India Pakistan live updates:पाकिस्तान से जारी तनाव को देखते हुए भुवनेश्वर एम्स ने सभी कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया है।
10 May 2025, 07:27:22 AM IST
India Pakistan live updates: जम्मू के आप शंभु मंदिर के करीब पाकिस्तानी हमला, मौके पर पहुंची एजेंसियां
India Pakistan live updates: जम्मू के आप शंभु मंदिर के करीब ड्रोन या रॉकेट से हमला हुआ है। एजेंसियों ने वहां पहुंच कर जांच करना शुरू कर दिया है।
10 May 2025, 07:24:31 AM IST
India Pakistan live updates:चिनाब नदी पर बने रियाशी सलाल बांध के पांच गेट खोले
India Pakistan live updates: पाकिस्तानी नापाक हरकतों के बीच प्रशासन ने चिनाब नदी पर बने सलाल बांध के पांच गेट खोल दिए हैं।
10 May 2025, 07:22:03 AM IST
India Pakistan live updates: राजौरी में ADDC राज कुमार थापा की हमले में मौत, सीएम ने जताया दुख
India Pakistan live updates: पाकिस्तानी हमले में जम्मू-कश्मीर में ADDC राज कुमार थापा की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने उनके शहीद होने पर दुख जताया है।
10 May 2025, 07:19:46 AM IST
India Pakistan live updates: राजौरी में जोरदार हमले की कोशिश, पूरे शहर में सुने जा रहे धमाके
India Pakistan live updates: राजौरी में पाकिस्तान की तरफ से जोरदार हमले किए जा रहे हैं। पूरे शहर में तेज धमाके सुने जा रहे हैं।
10 May 2025, 07:17:15 AM IST
India Pakistan live updates: जम्मू में पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलीबारी, सेना ने मिसाइल सिस्टम शुरू किया
India Pakistan live updates: जम्मू में पाकिस्तान की तरफ से लगातार भारी हमला किया जा रहा है। सेना ने इस हमले का जवाब देने के लिए जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सिस्टम शुरू कर दिया है।
10 May 2025, 07:09:51 AM IST
India Pakistan live updates: लड़ाई बंद करो; जी-7 की भारत पाकिस्तान से अपील
India Pakistan live updates: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ती लड़ाई को लेकर वैश्विक चिंता बढ़ गई है। जी-7 ने दोनों देशों से डि-एक्सलेशन का अनुरोध किया है।
10 May 2025, 07:06:44 AM IST
India Pakistan live updates: जम्मू में भारी गोलीबारी, आम जनता को नुकसान
India Pakistan live updates: जम्मू में पाकिस्तान की तरफ से लगातार भारी गोलीबारी की जा रही है। इसमें आम जनता को निशाना बनाया गया है। सामने आ रहे वीडियोज में कई मकानों को नुकसान दिख रहा है।
10 May 2025, 06:56:58 AM IST
India Pakistan live updates: पाकिस्तान के कम से कम चार एयरबेसों पर भारत का जोरदार हमला
India Pakistan live updates: पाकिस्तानी हिमाकत का जवाब देते हुए अल सुबह भारत की तरफ से भी पाकिस्तान के ऊपर जबरदस्त कार्रवाई की गई है। सूत्रों की मानें तो भारत ने पाकिस्तान के कम से कम चार एयरबेसों को निशाना बनाया है।
10 May 2025, 06:48:57 AM IST
India Pakistan live updates: पाकिस्तानी एयरबेसों पर भारत की जोरदार कार्रवाई, उड़ाने हुई बंद
India Pakistan live updates: शुक्रवार रात को पाकिस्तान की तरफ से भारत के 26 शहरों पर हमले की कोशिश की गई थी। इसका जवाब देते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तानी एयरबेसों को निशाना बनाया। इसके बाद पाकिस्तान की सिविल एविएशन अथॉरिटी ने सुबह 3:15 से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक के लिए देश का वायु क्षेत्र को सभी प्रकार की उड़ानों के लिए बंद कर दिया।
10 May 2025, 06:42:27 AM IST
India Pakistan live updates: सुबह 10 बजे होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
India Pakistan live updates: पाकिस्तान की हिमाकत का जवाब देते हुए भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। एक लोकतांत्रिक और सभ्य देश होने के नाते भारत की तरफ से इस जवाब को लेकर सुबह 10 बजे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी।
10 May 2025, 06:38:56 AM IST
India Pakistan live updates: पाकिस्तान की तरफ से भारत पर फतह-2 मिसाइल से हमले की कोशिश
India Pakistan live updates: पाकिस्तान की तरफ से अल सुबह भारत के ऊपर फतह-2 मिसाइल से हमले की कोशिश की गई है। छोटे ड्रोन्स और रॉकेट्स के जरिए चल रही यह लड़ाई अब बड़ी मिसाइलों तक पहुंच गई है।