बचपन प्ले स्कूल के बच्चों ने मातृ दिवस किया सेलिब्रेट
Maharajganj News - नौतनवा के बचपन प्ले स्कूल में बच्चों ने मदर्स डे मनाया। अध्यापकों ने बताया कि मां हमारी पहली गुरु होती है और उनकी अहमियत को बताया। स्कूल की डायरेक्टर अंजलि ने मातृभूमि के सम्मान पर भी जोर दिया।...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा कस्बे में स्थित बचपन प्ले स्कूल के बच्चों ने मदर्स डे सेलिब्रेट किया। इस दौरान स्कूल के अध्यापकों ने बच्चों को मां के बारे में बताते हुए कहा कि मां ही पहली गुरु होती है। मां ही हम सबको सच्चा मार्ग दिखाती है। मां हम सबकी जिंदगी का एक अहम हिस्सा है, जिसका कोई मोल नहीं है। स्कूल की डायरेक्टर अंजलि ने मातृ दिवस पर सबको शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मां के साथ साथ अपने मातृभूमि का भी सम्मान करना चाहिए। उन्होंने सभी को शपथ दिलाते हुए कहा कि हम सब अपने मातृभूमि की सदैव रक्षा करते रहेंगे।
इस दौरान साक्षी पांडेय, मोनिका, साक्षी, कृतिका, वैष्णवी, मनिता, ईशा, रिंकल, प्रियंका, हर्षिता आदि मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।