रात को शादी में गयी यूपी की लड़की, सुबह बिहार में फंदे से लटकती मिली लाश; मौत बनी रहस्य
घर से इतनी दूर जाकर झाड़ी में पेड़ से फंदा लगाकर क्यों लटकी युवती लोगों में चर्चा हो रही है। यूपी की युवती बिहार में घर से इतनी दूर झाड़ियों में कैसे पहुंचकर पेड़ में फंदा लगाई। पडोस में शादी समारोह में शामिल होने गई युवती झरदी नदी किनारे कैसे पहुंच गई।

यूपी-बिहार के सीमावर्ती नौतन थाना क्षेत्र के जगदीशपुर कोठी के समीप झरही नदी के किनारे झाड़ी में एक पेड़ से लटकते अवस्था में मिले युवती के शव की शिनाख्त कर ली गई है। मृत युवती के परिजनों ने उसकी पहचान की है। मृत युवती देवरिया जिले के श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के दिश्तोवली गांव निवासी हरेंद्र यादव की पुत्री निभा कुमारी है।
घटना के संबंध में मृत युवती के पिता ने थाने में लिखित आवेदन देकर कहा है कि उनकी पुत्री 7 मई को घर के बगल में पड़ोसी के घर शादी समारोह में गई थी लेकिन रात को घर नहीं पहुंची। सुबह पता चला कि उनकी पुत्री सीमावर्ती बिहार के नौतन थाना क्षेत्र के जगदीशपुर कोठी के पास झरही नदी के किनारे झाड़ी में एक पेड़ की डाली में गले में फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली है। थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान ने बताया कि मृत युवती के पिता के लिखित आवेदन पर छानबीन की जा रही है।
युवती के आतमहत्या के कारणों का खुलासा नहीं
घर से इतनी दूर जाकर झाड़ी में पेड़ से फंदा लगाकर क्यों लटकी युवती लोगों में चर्चा हो रही है। यूपी की युवती बिहार में घर से इतनी दूर झाड़ियों में कैसे पहुंचकर पेड़ में फंदा लगाई। पडोस में शादी समारोह में शामिल होने गई युवती झरदी नदी किनारे कैसे पहुंच गई। जांच का विषय बना हुआ है। इलाके में इस पर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पुलिस छानबीन कर रही है।
फंदे से लटकता मिला महिला का शव
इधर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भंटापोखर गांव में शुक्रवार की सुबह घर में फंदे से लटकते अवस्था में एक महिला का शव मिला है। मृत महिला की पहचान स्थानीय निवासी मुस्ताक अली की 20 वर्षीय पत्नी शबाना खातून बतायी जा रही है। बाद में सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।
परिजनों ने बताया कि रात को खाना खाने के बाद शबाना खातून और मुस्ताक अली छत पर सोने के लिए गए थे। सुबह परिजनों ने देखा कि शबाना घर के एक कमरे में पंखे से दुपट्टा के सहारे लटक रही थी। आनन-फानन में इसे फंदे से उतारा गया लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल ले आयी। वहीं, दूसरी तरफ मौत मामले को लेकर मायके वालों को यकीन नहीं हो रहा है कि शबाना ऐसा कर सकती है। वह इसे संदेहास्पद मौत मान रहे हैं।