boy body found in field girl bones taken out from grave Horror killing again in Bihar खेत में मिली थी लड़के की लाश, कब्र से निकाली गई लड़की की हड्डियां; बिहार में फिर हॉरर किलिंग?, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsboy body found in field girl bones taken out from grave Horror killing again in Bihar

खेत में मिली थी लड़के की लाश, कब्र से निकाली गई लड़की की हड्डियां; बिहार में फिर हॉरर किलिंग?

बिहार के पूर्वी चंपारण के घोड़ासाहन में प्रेम प्रसंग में हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है। कुछ दिन पहले युवक की लाश मक्के के खेत में मिली। उसके पिता के प्रोटेस्ट पर ऐक्शन में आई पुलिस ने लड़की की अधजली हड्डियां कब्र से बरामद किया है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 May 2025 12:23 PM
share Share
Follow Us on
खेत में मिली थी लड़के की लाश, कब्र से निकाली गई लड़की की हड्डियां; बिहार में फिर हॉरर किलिंग?

पूर्वी चंपारण के घोड़ासाहन थाना क्षेत्र के भटिनिया ग्राम के श्मशान के एक कब्र को खोद कर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पुलिस ने एक किशोरी के अधजली हड्डियों को निकाला और जब्त कर लिया। उसकी हॉरर किलिंग की आशंका जतायी जा रही है। थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय के अनुसार बरामद हड्डियों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस के इस ऐक्शन से इलाके में सनसनी फैल गयी है।

विगत 29 अप्रैल को मक्के के खेत से भटिनिया ग्राम के रामविलास प्रसाद के 18 वर्षीय पुत्र संदीप के शव को पुलिस के द्वारा बरामद किया गया था। शव फूला हुआ था और उससे काफी दुर्गंध आ रही थी। रामविलास प्रसाद ने पुलिस को दिये आवेदन में गांव के ही गुड्डू साह व उनके आधा दर्जन को संदीप की हत्या में आरोपित कर गुड्डू साह की बेटी के साथ संदीप का मधुर संबंध बताया था। और दोनों के बीच बातचीत भी होती थी। लड़की के परिजनों को यह नागवार लगता था।

ये भी पढ़ें:थार गाड़ी पर सरेआम फायरिंग, बाल-बाल बचे सहरसा के डिप्टी मेयर; वीडियो वायरल

परिजनों ने बताया कि 26 अप्रैल की देर रात कुछ लोग संदीप को घर से बुला कर ले गये। रात में संदीप को गुड्डू साह के साथ देखा गया था। राम विलास प्रसाद ने गुड्डू साह व उनके परिजनों पर संदीप के साथ साथ अपनी लड़की की भी हत्या कर देने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि हत्या के बाद लड़की के शव को जैसे तैसे जला कर जमीन में दफना दिया गया तथा संदीप के शव को मक्के के खेत में फेंक दिया गया था।

ये भी पढ़ें:धू-धू कर जला हाईवा, केबिन में बंद ड्राइवर छटपटा कर मर गया

संदीप के पिता रामविलास प्रसाद के आरोप पर संज्ञान लेते कार्रवाई शुरू की गयी। मजिस्ट्रेट के रूप में राजस्व पदाधिकारी सकलदेव कुमार व फॉरेंसिक विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में शव के जले अवशेषों को निकाला गया और उसे जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस ने कहा है कि फॉरेंसिक रिपोर्ट से कांड के अनुसंधान को दिशा मिलगी और सच्चाई उजागर होगी।

ये भी पढ़ें:ऑर्कस्ट्रा से लौट रही डांसर की पिटाई, बचाव में युवती ने 3 लोगों को चाकू मार दिया
ये भी पढ़ें:शादी में महिला डांसर से अश्लील हरकत, विरोध करने पर दुल्हन के भाई की हत्या
ये भी पढ़ें:पटना में महिला डांसर से हैवानियत, पति को बंधक बना तीन लोगों ने किया रेप