छोटी ब्रेस्ट वालों पर खूब जचते हैं ये स्लीवलेस ब्लाउज, सिलवाने से पहले जरूर देखें 7 डिजाइन्स
साड़ी या फिर लहंगे के साथ स्लीवलेस ब्लाउड डिजाइन अच्छे लगते हैं। यहां हम कुछ ऐसे पैटर्न की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं जो छोटी ब्रेस्ट वाली महिलाओं के लिए बेस्ट हैं। देखिए-

एक सुंदर साड़ी को परफेक्ट ब्लाउज के साथ पेयर करना बहुत जरूरी है। साड़ी लुक तभी खिलकर आता है जब ब्लाउज एक अच्छे डिजाइन का सिलवाया गया हो। अगर ब्लाउज के लिए सही पैटर्न का चुनाव न किया जाए तो बॉडी शेप खराब दिखता है और लुक भी खास नहीं लगता। इसलिए सही डिजाइन चूज करना बेहद जरूरी होता है। आपके इसी काम को थोड़ा आसान करने के लिए हम ब्लाउज के कुछ फैंसी डिजाइन लेकर आए हैं। ब्लाउज के ये स्लीवलेस डिजाइन खासकर छोटी ब्रेस्ट वालों के लिए बेस्ट रहेंगे। यहां देखिए 7 स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन-
डीप स्वीट हार्ट नेकलाइन

अक्सर ब्लाउज के फ्रंट डिजाइन को लेकर कंफ्यूजन रहती है। अगर आपको कोई डिजाइन समझ न आए तो बेझिझक स्वीट हार्ट नेकलाइन बनवाएं। इसे स्टाइलिश लुक देने के लिए डीप नेक बनवाएं और पीछे डोरी लगवाएं। अपनी कॉटन की साड़ियों के अलावा आप हैवी वर्क वाली साड़ी के साथ भी ऐसे ब्लाउज पीस स्टिच करा सकती हैं। ये काफी फैशनेबल दिखते हैं। (Photo Credit: how_bywekey)
डीप राउंड वी नेकलाइन

अगर आप डीप नेक ब्लाउज डिजाइन पहनना पसंद करती हैं तो इस डिजाइन को चुनें। वी नेकलाइन इन दिनों काफी ट्रेंड में और इसे न्यू लुक देने के लिए राउंड वी शेप में बनवाएं। अच्छी फिटिंग के डोरी भी लगवाएं। छोटी ब्रेस्ट वाली लड़कियां इस डिजाइन को आसान से कैरी कर सकती हैं। Photo Credit: shirin_closet
स्वीट हार्ट नेकलाइन

स्वीट हार्ट नेकलाइन हमेशा फैशन में रहती हैं। स्लीवलेस ब्लाउज बनवाने के लिए इस तरह के डिजाइन को बनवाएं। इसे फैंसी लुक देने के लिए डोरी पाईपिन लगवाएं। Photo Credit: aestheticsyb
हॉल्टर नेक ब्लाउज

हॉल्टर नेक ब्लाउज क्लासी लुक पाने के लिए परफेक्ट होते हैं। इन्हें कॉटन की साड़ी के साथ या फिर शिफॉन की साड़ी के साथ पेयर किया जा सकता है। Photo Credit: aurat_designss
पान शेप ब्लाउज डिजाइन

पान शेप ब्लाउज डिजाइन स्लीवलेस पैटर्न को अच्छा लुक दे सकते हैं। फ्रंट नेक पर ये डिजाइन खिल कर आता है। इसके साथ आप बैकलेस डिजाइन भी बनवा सकती हैं। Photo Credit: my_littleshop.18
स्टाइलिश हॉल्टर नेक

प्लेन साड़ी के साथ स्टाइलिश ब्लाउज पहनना है तो आप हॉल्टर नेक डिजाइन बनवाएं और बैक से इसे ट्यूब स्टाइल में बनवाएं। ये दिखने में काफी फैंसी लगते हैं। Photo Credit: omanas_trunk.usa
सिंपल स्लीवलेस डिजाइन

कॉटन की साड़ी के साथ इस तरह के सिंपल ब्लाउज को बनवाएं। ये काफी अच्छा लगता है और इसे किसी भी स्कर्ट के साथ पेयर किया जा सकता है। Photo Credit: omanas_trunk.usa
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।