Mother's Day:'ये दुनिया है तेज धूप..' हार्ट टचिंग शायरियों के साथ मां को भेजें मैसेज
Happy Mother's Day 2025: मां के साथ रहकर भी कभी मां से अपना प्यार नहीं जताते। लेकिन मदर्स डे के स्पेशल मौके पर उन्हें ये दिल को छू लेने वाली इमोशनल शायरियां जरूर भेज दें और सेलिब्रेट करने के साथ बोलें हैप्पी मदर्स डे।

मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस साल 11 मई को ये स्पेशल डे सेलिब्रेट किया जाएगा। मां की ममता, त्याग, तपस्या और बलिदान को याद कर उन्हें ये दिन समर्पित किया जाता है। एक बच्चे के लिए वो दिन सबसे खास होता है जब वो अपनी मां के लिए अपने प्यार को दिखाता है। लेकिन बड़े होने के साथ मां को प्यार जताने का तरीका बहुत बदल जाता है। तो अपने प्यार और फिक्र की फीलिंग को जाहिर करने के लिए भेज दें ये दिल को छू लेने वाली सुंदर शायरी और बोल दें मां से हैप्पी मदर्स डे।
1) मतलब भरी इस जमाने में बिना मतलब के जो प्यार करती है वो हैं 'मां'...
हैप्पी मदर्स डे 2025
2) मिलने को तो करोड़ों लोग मिल जाते है, पर जो दोबारा न मिले उसे मां कहते हैं।
हैप्पी मदर्स डे 2025
3) जो इंसान आपको रुलाकर मना ले वो बाप है, और, जो रुलाकर खुद भी रोए वो मां है।
हैप्पी मदर्स डे 2025
4) घुटनों से रेंगते-रेंगते जब पैरों पर खड़ा हो गया,
मां तेरी ममता की छांव में जाने कब बड़ा हो गया।
हैप्पी मदर्स डे 2025
5) जीवन के हर रिश्ते में प्यार कम हो सकता है
पर मां का प्यार कभी कम नहीं होता।
हैप्पी मदर्स डे 2025
6) उसके रहते जीवन में कभी कोई गम नहीं होता, दुनिया साथ दे या ना दे
पर मां हर कदम पर साथ देती है।
हैप्पी मदर्स डे 2025
7) हर इन्सान की जिंदगी में वह सबसे खास होती है, दूर होते हुए भी
वो दिल के पास होती है, वह और कोई नहीं बस मां होती है।
हैप्पी मदर्स डे 2025
8) स्याही ख़तम हो गई मां लिखते-लिखते, उसके प्यार की दासतां इतनी लम्बी थी।
हैप्पी मदर्स डे 2025
9) एक मां आपकी पहली दोस्त है,
आपकी सबसे अच्छी दोस्त है,
आपकी हमेशा के लिए दोस्त है।
हैप्पी मदर्स डे 2025
10) यौवन फीका, प्यार गिर जाता है, दोस्ती के पत्ते गिर जाते हैं,
एक मां की गुप्त आशा उन सभी पर छा जाती है।
हैप्पी मदर्स डे 2025
11) है एक कर्ज जो हर दम सवार रहता है, वो मां का प्यार है, जो सब पर उधार रहता है।
हैप्पी मदर्स डे 2025
12) मेरी ख्वाहिश है की मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊं,
मां से इस तरह लिपटूं की बच्चा हो जाऊं।
हैप्पी मदर्स डे 2025
13) ये दुनिया है तेज धूप, पर वो तो बस छांव होती है ,
स्नेह से सजी, ममता से भरी, मां तो बस मां होती है।
हैप्पी मदर्स डे 2025
14) लबों पर उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक मां है जो कभी हमसे खफा नहीं होती।
हैप्पी मदर्स डे 2025
15) हजार के नोटों से तो बस जरूरतें पूरी होती हैं,
मजा तो मां से मांगे एक रुपये के सिक्के में था।
हैप्पी मदर्स डे 2025
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।