Mock Drill Conducted for Fire Safety at Masliya Community Health Center स्वास्थ्य केंद्र में आग से बचाव को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन, Dumka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsMock Drill Conducted for Fire Safety at Masliya Community Health Center

स्वास्थ्य केंद्र में आग से बचाव को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन

मसलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को आग बुझाने और आग से सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. सुनील कुमार सिंह की उपस्थिति में ग्लोबल डेवलेपमेंट ऑर्गनाइजेशन के...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाSat, 10 May 2025 06:22 PM
share Share
Follow Us on
स्वास्थ्य केंद्र में आग से बचाव को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन

मसलिया प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसलिया में शनिवार को आगलगी घटना में आग बुझाने तथा आग से सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह की उपस्थिति में किया गया। मॉक ड्रिल का आयोजन ग्लोबल डेवलेपमेंट ऑर्गनाइजेशन देवघर के द्वारा किया गया। मौके पर ग्लोबल डेवलेपमेंट के कर्मी द्वारा स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों को मॉक ड्रिल के माध्यम से अग्निशामक यंत्र को उपयोग करने की तरीका को बताया गया। उन्होंने आपातकालीन स्थिति में आग पर काबू करने तथा आग से सुरक्षा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया। साथ ही अग्निशामक यंत्र के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने हुए बताया कि अग्निशामक यंत्र आग से सुरक्षा के लिए एक आवश्यक उपकरण है।इसका

उपयोग छोटी आग को नियंत्रित करने या बुझाने के लिए किया जा सकता है।यह साधारणत तीन प्रकार का होता है, पानी आधारित, सुखा रसायन एवं कार्बन डाइऑक्साइड आधारित। पानी आधारित अग्निशामक यंत्र पेपर,लकड़ी,कपड़े में लगी आग, सुखा रसायन आधारित अग्निशामक तेल, गैस या बिजली से लगी आग के लिए तथा कार्बनडाइऑक्साइड आधारित अग्निशामक बिजली की आग बुझाने में उपयोग होता है। क्योंकि यह बिजली का संचालन नहीं करता है। इस मौके पर डॉ विकास कुमार, बीपीएम इंद्रजीत कुमार, तपन ठाकुर, प्रखर मेहता,आलोक कुमार महतो, संतोष कुमार, संदीप कुमार महतो,मनीष कुमार, संजू कुमारी, बंदना कुमारी, चंदन सेन, किरण बेसरा आदि सहित अनेक उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।