बॉर्डर पर मार खाकर प्रोपेगेंडा वार कर रहा था बौखलाया पाकिस्तान, कर्नल सोफिया कुरैशी ने खोली पोल
तनावपूर्ण हालातों के दौरान भारत के मुंहतोड़ जवाब से बौखलाए पाकिस्तान ने खूब दुष्प्रचार किया और झूठ बोलकर लोगों को बरगलाने की कोशिश की। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के इस प्रोपेगेंडा वार से निपटते हुए हर झूठ से पर्दा उठाया है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात हो गए थे। लेकिन अब सीजफायर पर बनी सहमति के बाद हालात सुधरने के आसार हैं। बताया जा रहा है कि इसकी पहल पाकिस्तान की ओर से की गई जिसके बाद भारतीय समय अनुसार आज शाम पांच बजे से युद्धविराम लागू करने पर सहमति बनी। लेकिन इससे पहले तनावपूर्ण हालातों के दौरान भारत के मुंहतोड़ जवाब से बौखलाए पाकिस्तान ने खूब दुष्प्रचार किया और झूठ बोलकर लोगों को बरगलाने की कोशिश की। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के इस प्रोपेगेंडा वार से निपटते हुए हर झूठ से पर्दा उठाया है।
कर्नल सोफिया कुरैशी ने पाकिस्तान के 4 बड़े झूठे दावों की पोल खोलते हुए सच्चाई बताई है। उन्होंने कहा, पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने अपने JF-17 से हमारे S-400 और ब्रह्मोस मिसाइल बेस को नुकसान पहुंचाया लेकिन ये दावा पूरी तरह गलत है। दूसरा, उसने यह भी झूठा प्रचार किया कि हमारे वायुसेना ठिकानों सिरसा, जम्मू, पठानकोट, भटिंडा, नालिया और भुज को नुकसान हुआ है। यह दावा भी सरासर गलत है। पाकिस्तान के इस दुष्प्रचार के मुताबिक, हमारे गोला-बारूद डिपो चंडीगढ़ और व्यास को भी नुकसान पहुंचा है लेकिन यह बिल्कुल झूठ है।
कर्नल सोफिया कुरैशी ने आगे कहा, पाकिस्तान ने प्रेस कॉन्सफ्रेंस में झूठा आरोप लगाया कि भारतीय सेना ने मस्जिदों को नुकसान पहुंचाया है। मैं साफ करना चाहती हूं कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है और हमारी सेना भारत के संवैधानिक मूल्यों की प्यारी झलक है।
पाकिस्तान के 8 सैन्य ठिकानों को बनाया निशाना
इससे पहले भारत ने शनिवार को कहा था कि उसने पड़ोसी देश के ड्रोन, लंबी दूरी के हथियारों और लड़ाकू विमानों से रक्षा बुनियादी ढांचे और नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाने की उकसावे वाली कार्रवाई के जवाब में पाकिस्तान में आठ सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया। भारतीय सेना ने कहा कि निशाना बनाए गए पाकिस्तानी प्रतिष्ठानों में एक हथियार डिपो और नियंत्रण केंद्र शामिल हैं।
भारत ने कहा कि उसने पश्चिमी सीमा पर ड्रोन, लंबी दूरी के हथियारों एवं लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल कर अन्य इलाकों और सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाकर खतरे पैदा करने की पाकिस्तान की उकसावे वाली कार्रवाई को प्रभावी ढंग से नाकाम कर दिया है।
सैन्य प्रवक्ता कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बल तनाव न बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं, बशर्ते पाकिस्तानी सेना भी ऐसा ही करे।