बचरा डीएवी स्कूल में अंतरसदनीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
पिपरवार के बचरा डीएवी स्कूल में शनिवार को अंतरसदनीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों ने भाग लिया। प्राचार्या डॉ रेशु चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य...

पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र के बचरा डीएवी स्कूल में शनिवार को अतंरसदनीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। विद्यालय की प्राचार्या डॉ रेशु चौधरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को अपने समाज और आसपास की समस्या, राजनीतिक समस्याओं के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि इस तरह के प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा निखरता है और बच्चों मनोबल बढ़ता है। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक एसके पांडेय, सीएस सिंह, आभा खन्ना, सुदिप्ता डे, आकांक्षा मिश्रा समेत सभी शिक्षक शिक्षिकाएं और स्कूली बच्चे उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।