Suspicious activity outside army camp in Nagrota Jammu soldier fired bullet search operation continues जम्मू के नगरोटा में सेना के कैंप के बाहर संदिग्ध गतिविधि, जवान ने चलाई गोली, तलाशी अभियान जारी, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsSuspicious activity outside army camp in Nagrota Jammu soldier fired bullet search operation continues

जम्मू के नगरोटा में सेना के कैंप के बाहर संदिग्ध गतिविधि, जवान ने चलाई गोली, तलाशी अभियान जारी

जम्मू के नगरोटा सैन्य शिविर के पास दो संदिग्धों की हलचल देख जवान ने गोली चलाई है, इलाके में तुरंत तलाशी अभियान चलाया गया।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 May 2025 12:42 AM
share Share
Follow Us on
जम्मू के नगरोटा में सेना के कैंप के बाहर संदिग्ध गतिविधि, जवान ने चलाई गोली, तलाशी अभियान जारी

जम्मू के नगरोटा इलाके में शनिवार को सेना के जवान ने देर शाम सैन्य शिविर के बाहर संदिग्ध गतिविधि देखकर गोली चला दी। जानकारी के मुताबिक शिविर के पास दो अज्ञात लोग संदिग्ध हालात में घूमते नजर आए। संतरी ड्यूटी पर तैनात जवान को उन पर शक हुआ और उसने उन्हें रुकने की चेतावनी दी। लेकिन जब उन लोगों ने रुकने से इनकार किया और चेतावनी को नजरअंदाज कर भागने की कोशिश की, तो जवान ने तुरंत गोली चलाई।

गोलीबारी के बाद दोनों संदिग्ध मौके से फरार हो गए। सेना और स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है और बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि संदिग्ध लोग कौन थे और उनका उद्देश्य क्या था।

गौरतलब है कि सीजफायर के ऐलान को कुछ ही घंटे बीते थे कि पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी फितरत दिखा दी। शनिवार को भी पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ के लिए ड्रोन भेजे गए, जिसे भारत ने नाकाम कर दिया है।