Fire Engulfs Grocery Store in Khajni Family Rescued by Brave Locals दुकानदार के घर में लगी आग, तीन बच्चों को ग्रामीणों ने बचाया, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsFire Engulfs Grocery Store in Khajni Family Rescued by Brave Locals

दुकानदार के घर में लगी आग, तीन बच्चों को ग्रामीणों ने बचाया

Gorakhpur News - खजनी के महिलवार गांव में एक किराना दुकानदार के घर और दुकान में आग लग गई। आग तेजी से फैल गई, जिससे पत्नी बेहोश हो गई और एक बच्ची झुलस गई। स्थानीय युवकों ने तीन बच्चियों को सुरक्षित बचा लिया। फायर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 11 May 2025 03:52 AM
share Share
Follow Us on
दुकानदार के घर में लगी आग, तीन बच्चों को ग्रामीणों ने बचाया

खजनी, हिन्दुस्तान संवाद। खजनी थाना क्षेत्र के महिलवार गांव में शुक्रवार की देर रात किराना दुकानदार के मकान और दुकान में अचानक आग लग गई। घर में ज्वलशील पदार्थ होने की वजह से चंद मिनटों में आग ने पूरे घर को आगोश में ले लिया। घटना में दुकानदार की पत्नी बेहोश हो गईं और एक बच्ची झुलस गई। गांव के युवकों ने परिवार की तीन बच्चियों को आग से बचा लिया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तब तक घर में रखा पूरा सामान जलकर राख हो चुका था। बद्रीनाथ कसौधन की गांव में मकान में ही किराना और बीज की दुकान है।

घर के एक कमरे में भी दुकान का सामान रखे हुए थे। आशंका जताई जा रही है कि रात में शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी किराने के सामान पर गिरने से आग भड़क गई होगी और तेज आवाज के साथ आग की लपटों से पूरा घर घिर गया। शोर सुनकर पहुंचे लोगों ने आग बुझाने की कोशिश करने के साथ ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आग की चपेट में आने से बद्रीनाथ की पुत्री शशि कसौधन बुरी तरह झुलस गई, जबकि उनकी पत्नी रीना कसौधन बेहोश हो गईं। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें तत्काल अस्पताल भेजा गया। आग की लपटों में फंसीं तीन बच्चियों को गांव के प्रद्युम्न कुमार, प्रेम कुमार, निकेश, संतोष, इंदल, विष्णु और किशन देव ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए आग की लपटों के बीच कूदकर सुरक्षित बाहर निकाला। इन युवाओं ने न केवल बच्चियों की जान बचाई, बल्कि आग पर काबू पाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। तीन घंटे बाद काबू में आई आग आग इतनी भीषण थी कि इसे बुझाने में तीन घंटे से अधिक समय लग गया। फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। बद्रीनाथ की किराना और बीज की दुकान, जिसे क्षेत्र में काफी प्रतिष्ठित माना जाता था, पूरी तरह नष्ट हो गई। इसके अलावा घर के दूसरे हिस्से में रखा शटïरिंग का सामान भी जल गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।