IndW vs SLW Final Match Highlight: खिताबी मैच में भारत ने श्रीलंका को धोया, शान से जीती त्रिकोणीय सीरीज IndW vs SLW LIVE Score India Women vs Sri Lanka Women Tri Nation Series Final Live updates Match hindi Commentary - cricket news
Hindi Newsक्रिकेटIndW vs SLW Final Match Highlight: खिताबी मैच में भारत ने श्रीलंका को धोया, शान से जीती त्रिकोणीय सीरीज

IndW vs SLW Final Match Highlight: खिताबी मैच में भारत ने श्रीलंका को धोया, शान से जीती त्रिकोणीय सीरीज

IndW vs SLW Final Match Highlight: भारत और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच आज ट्राई नेशन सीरीज का फाइनल मुकाबला कोलंबो में खेला गया। इस मैच को बड़े अंतर से भारत ने जीता और खिताब पर कब्जा किया।

IndW vs SLW Final Match Highlight: खिताबी मैच में भारत ने श्रीलंका को धोया, शान से जीती त्रिकोणीय सीरीज

Indian Women Cricket Team

Vikash Gaur| लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली | Sun, 11 May 2025 05:48 PM
हमें फॉलो करें

IndW vs SLW Final Match Highlight: भारत और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच ट्राई नेशन सीरीज का फाइनल मुकाबला कोलंबो में खेला गया। इस मैच को बड़े अंतर से भारत ने जीता और खिताब पर कब्जा किया। भारत ने 97 रनों के अंतर से मेजबान श्रीलंका को धूल चटाई। इस मुकाबले में स्मृति मंधाना ने शतक जड़ा, जबकि 40-40 से ज्यादा रनों की पारी हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रॉड्रिग्स ने खेली। वहीं, गेंदबाजी में 4 विकेट स्नेह राणा ने चटकाए। 3 विकेट अमनजोत कौर को भी मिले। भारत ने इस टूर्नामेंट में फाइनल समेत पांच मुकाबले खेले, जिनमें से चार मैचों में टीम को जीत मिली। एक मुकाबले में टीम श्रीलंका से हार गई।

11 May 2025, 05:44:39 PM IST

IndW vs SLW LIVE Score: 97 रनों से त्रिकोणीय सीरीज जीता भारत

49वें ओवर की दूसरी गेंद पर स्नेह राणा ने अपना चौथा शिकार किया और भारत को आखिरी सफलता दिलाई। उन्होंने अनुष्का संजीवनी को 28 रन पर चलता किया। इस तरह भारत 97 रनों से जीत गया, क्योंकि 343 रनों के जवाब में श्रीलंका की टीम 245 रन ही बना सकी।

11 May 2025, 05:38:43 PM IST

IndW vs SLW LIVE Score: भारत जीत की दहलीज पर

भारत को 8वां विकेट भी रन आउट के तौर पर ही मिला। सुगंधिका कुमारी को स्नेह राणा और स्मृति मंधाना ने मिलकर रन आउट किया। 29 गेंदों में 27 रन उन्होंने बनाए, जिसमें पांच चौके शामिल थे। आखिरी गेंद पर स्नेह राणा ने मलकी मदरा को बोल्ड कर मेजबानों को 9वां झटका दिया।

11 May 2025, 05:12:21 PM IST

IndW vs SLW LIVE Score: भारत जीत से अब 3 विकेट दूर

श्रीलंका ने सातवां विकेट अपना रन आउट के रूप में गंवाया। अमनजोत कौर और ऋचा घोष ने मिलकर पिउमी बडलगे को 9 रन पर चलता किया। भारत के लिए ट्राई सीरीज का खिताब यहां से तीन विकेट दूर है।

11 May 2025, 04:56:35 PM IST

IndW vs SLW LIVE Score: श्रीलंका के 6 विकेट गिरे, हार अब निश्चित

दर्द से जूझ रहीं नीलाक्षी डिसिल्वा को स्नेह राणा ने हरलीन देओल के हाथों कैच आउट कराया। डिसिल्वा 58 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 48 रन बनाकर आउट हुईं। इस तरह टीम के सभी मुख्य बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। यहां से श्रीलंका की हार निश्चित लग रही है।

11 May 2025, 04:54:40 PM IST

IndW vs SLW LIVE Score: श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन में

श्री चरनी ने भारत को पांचवीं सफलता दिलाई। उन्होंने देवमी विहंगा को 4 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। स्नेह राणा ने विहंगा का कैच पकड़ा। स्कोर श्रीलंका का 343 रनों के जवाब में 178/5 है।

11 May 2025, 04:53:16 PM IST

IndW vs SLW LIVE Score: श्रीलंका को चौथा झटका

अमनजोत कौर पर हर्षिता मादवी को मंधाना के हाथों कैच आउट कराकर चौथा झटका श्रीलंका को दिया। हर्षिता ने 32 गेंदों में 26 रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल थे।

11 May 2025, 04:16:36 PM IST

IndW vs SLW LIVE Score: श्रीलंका के सामने खड़ी हुई चुनौती

श्रीलंका की टीम ने 28 ओवर में 3 विकेट खोकर 141 रन बनाए हैं। 22 ओवर में 200 से ज्यादा रन अभी बनाने हैं। इस तरह श्रीलंका के सामने खिताब जीतने की चुनौती खड़ी हो गई है।

11 May 2025, 03:59:21 PM IST

IndW vs SLW LIVE Score: अटापट्टू 51 रन बनाकर आउट

चमारी अटापट्टू ने अपना अर्धशतक तो पूरा कर लिया था, लेकिन कुछ ही गेंदों के बाद स्नेह राणा ने उनको क्लीन बोल्ड कर श्रीलंका को तीसरा झटका देकर उनकी कमर तोड़ दी। अटापट्टू ने 66 गेंदों में 51 रन बनाए, जिनमें 6 चौके और एक छक्का शामिल था।

11 May 2025, 03:43:52 PM IST

IndW vs SLW LIVE Score: श्रीलंका ने छुआ 100 का आंकड़ा

IndW vs SLW LIVE Score: श्रीलंका का 20 ओवर के बाद स्कोर 100/2 है। कप्तान चमारी अटापट्टू फिफ्टी के नजदीक पहुंच गई हैं। उन्होंने 53 गेंदों में 35 रन जोड़ लिए हैं। नीलाक्षी डी सिल्वा 23 गेंदों में 18 रन बटोर चुकी हैं।

11 May 2025, 03:14:53 PM IST

IndW vs SLW LIVE Score: विशमी गुणरत्ने हुईं बोल्ड

IndW vs SLW LIVE Score: अमनजोत ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई है। उन्होंने 14वें ओवर में विशमी गुणरत्ने को बोल्ड किया। विशमी ने 41 गेंदों में पांच चौकों के जरिए 36 रनों की पारी खेली। उन्होंने अटापट्टू (25*) के साथ दूसरे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी की।

11 May 2025, 02:56:30 PM IST

IndW vs SLW LIVE Score: 10 ओवर का खेल समाप्त

IndW vs SLW LIVE Score: 10 ओवर का खेल समाप्त होने के बाद श्रीलंका का स्कोर 49/1 है। विशमी गुणरत्ने फिफ्टी की ओर बढ़ रही हैं। वह 31 गेंदों में 30 रन बना चुकी हैं। कप्तान चमारी अटापट्टू 26 गेंदों में 16 रन बनाकर टिकी हैं।

11 May 2025, 02:35:55 PM IST

IndW vs SLW LIVE Score: 5 ओवर के बाद श्रीलंका 25/1

343 रनों के विशाल स्कोर का पीछा कर रही श्रीलंका की टीम का स्कोर 5 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 25 है। श्रीलंका ने अभी तक 305 रनों का सबसे बड़ा टोटल ही वनडे क्रिकेट में चेज किया है।

11 May 2025, 02:20:46 PM IST

IndW vs SLW LIVE Score: श्रीलंका को पहले ही ओवर में लगा झटका

ट्राई सीरीज के फाइनल में श्रीलंका के सामने 343 रनों का लक्ष्य भारत ने रखा, लेकिन पहले ही ओवर में श्रीलंका ने पहला विकेट गंवा दिया। हसिनी परेरा को अमनजोत कौर ने बोल्ड कर दिया।

11 May 2025, 01:52:48 PM IST

IndW vs SLW LIVE Score: टीम इंडिया ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने श्रीलंका में सबसे बड़ा स्कोर वुमेंस वनडे इंटरनेशनल मैच में बनाया है। भारत ने 7 विकेट खोकर इस मैच में 342 रन बनाए। इससे पहले इंडिया ने ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ इसी टूर्नामेंट में 337 रन 9 विकेट खोकर बनाए थे।

11 May 2025, 01:43:48 PM IST

IndW vs SLW LIVE Score: भारत ने बनाए 342 रन

ट्राई सीरीज के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम ने 342 रन बनाए। मेजबानों के सामने खिताब जीतने के लिए 343 रनों का विशाल लक्ष्य है। भारत की ओर से मंधाना ने शतक जड़ा, जबकि हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रॉड्रिग्स ने 40+ रनों की पारी खेली।

11 May 2025, 01:40:59 PM IST

IndW vs SLW LIVE Score: अमनजोत कौर आखिरी ओवर में आउट

अमनजोत कौर आखिरी ओवर में 18 रन बनाकर आउट हो गईं। उन्होंने तीन चौके आखिरी ओवर में जड़े और भारत को 340 के पार भेजा।

11 May 2025, 01:25:44 PM IST

IndW vs SLW LIVE Score: भारत 300 के पार, लेकिन जेमिमा लौटीं पवेलियन

जेमिमा रॉड्रिग्स बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गईं। उनको सुगंधिका कुमारी ने नीलाक्षी डिसिल्वा के हाथों कैच आउट कराया। रॉड्रिग्स 29 गेंदों में चार चौकों की मदद से 44 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटीं। भारत का स्कोर 300 के पार पहुंच गया है। आखिरी 4 ओवर का खेल बाकी है, लेकिन विकेट हाथ में सिर्फ चार हैं।

11 May 2025, 01:21:26 PM IST

IndW vs SLW LIVE Score: ऋचा घोष हुईं आउट

ऋचा घोष के तौर पर भारत को पांचवां झटका फाइनल में लगा। वे 9 गेंदों में सिर्फ 8 रन बना सकीं। एक छक्का उन्होंने लगाया, लेकिन छक्का जड़ने के चक्कर में वह बाउंड्री पर कैच दे बैठीं। उनको मलकी मदारा ने पवेलियन भेजा। अब क्रीज पर अमनजोत कौर आई हैं।

11 May 2025, 01:08:28 PM IST

IndW vs SLW LIVE Score: हरलीन और हरमन हुईं आउट

हरलीन देओल अर्धशतक से चूक गईं। उन्होंने देवमी विहंगा ने 47 रनों के स्कोर पर अपने ही हाथों कैच आउट किया। उन्होंने चार चौके अपनी पारी पारी में लगाए। इसके बाद हरमनप्रीत कौर भी आउट हो गईं। उन्होंने 30 गेंदों में 41 रन बनाए।

11 May 2025, 12:53:08 PM IST

IndW vs SLW LIVE Score: भारत 260 के पार, आखिरी 10 ओवर बाकी

भारत का स्कोर 40 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 252 है। 10 ओवर का खेल बाकी है। भारत 330 के पार आसानी से पहुंच सकती है। हरलीन देओल और हरमनप्रीत कौर क्रीज पर हैं।

11 May 2025, 12:23:55 PM IST

IndW vs SLW LIVE Score: मंधाना 116 रन बनाकर आउट

स्मृति मंधाना 116 रनों की पारी खेलकर आउट हो गईं, लेकिन उन्होंने अपनी टीम को बड़ा मंच बड़े स्कोर के लिए दे दिया। उन्होंने 15 चौके और 2 छक्के अपनी पारी में जड़े। क्रीज पर हरलीन देओल का साथ देने कप्तान हरमप्रीत कौर आई हैं।

11 May 2025, 12:10:20 PM IST

IndW vs SLW LIVE Score: मंधाना ने ठोका शतक, भारत 170 के पार

स्मृति मंधाना ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 11वां शतक पूरा किया। उन्होंने महज 92 गेंदों में सेंचुरी ट्राई सीरीज के फाइनल में जड़ी। भारत का स्कोर 31 ओवर में 170 के पार पहुंच गया है और अभी सिर्फ एक ही विकेट गिरा है।

11 May 2025, 11:20:05 AM IST

IndW vs SLW LIVE Score: स्मृति मंधाना की फिफ्टी

स्मृति मंधाना ने 55 गेंदों में अपना लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया, जो वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका 32वां अर्धशतक है। वे अपनी पारी में अब तक 5 चौके और 2 छक्के जड़ चुकी हैं।

11 May 2025, 11:18:23 AM IST

IndW vs SLW LIVE Score: 20 ओवर के बाद भारत 90/1

ट्राई सीरीज के फाइनल में भारत ने पहले 10 ओवर में बिना विकेट खोए 45 रन बनाए थे, जबकि अगले 10 ओवर में भी टीम ने 45 रन ही बनाए। हालांकि, यहां एक विकेट इस अवधि में भारत ने गंवाया। स्कोर 20 ओवर के बाद 90/1 है। विकेट हाथ में हैं तो रन गति को बढ़ाने की जरूरत है।

11 May 2025, 11:02:05 AM IST

IndW vs SLW LIVE Score: भारत को लगा पहला झटका

15वें ओवर में भारत को पहला झटका लगा। प्रतिका रावल 49 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 30 रन बनाकर आउट हुईं। उनको इनोका रानावीरा ने पिमी बडलगे के हाथों कैच आउट कराया। अब क्रीज पर स्मृति मंधाना का साथ देने के लिए हरलीन देओल आई हैं। स्कोर 15 ओवर के बाद 70/1 है।

11 May 2025, 10:40:54 AM IST

IndW vs SLW LIVE Score: पावरप्ले को भारत ने किया अपने नाम

पहले 10 ओवर के पावरप्ले को भारतीय टीम ने अपने नाम किया। भारत ने 45 रन बनाए, लेकिन कोई विकेट नहीं गंवाया, जो कि बड़े स्कोर के लिए एक अच्छा संकेत है। प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना समय लेकर खेल रही हैं।

11 May 2025, 10:12:05 AM IST

IndW vs SLW LIVE Score: भारत की बल्लेबाजी शुरू

ट्राई सीरीज के फाइनल में भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना क्रीज पर हैं। पहले दो ओवर में संभलकर बल्लेबाजी दोनों ने की और सिर्फ 3 रन ही बनाए, लेकिन विकेट नहीं गंवाया।

11 May 2025, 10:01:23 AM IST

IndW vs SLW LIVE Score: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, श्री चरणी, स्नेह राणा, क्रांति गौड़

श्रीलंका : हासिनी परेरा, विशमी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, चमारी अथापथु (कप्तान), पिउमी बदलगे, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (डब्ल्यू), देवमी विहंगा, सुगंधिका कुमारी, मल्की मदारा, इनोका राणावीरा

11 May 2025, 09:51:21 AM IST

IndW vs SLW LIVE Score: भारत ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का किया फैसला

श्रीलंका के खिलाफ वुमेंस ट्राई नेशन सीरीज के फाइनल में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है।

11 May 2025, 09:44:54 AM IST

IndW vs SLW LIVE Score: भारत में टेलीकास्ट नहीं हो रहा मैच

इंडिया वर्सेस श्रीलंका वुमेंस ट्राई सीरीज का फाइनल इंडिया में टेलीकास्ट नहीं हो रहा, क्योंकि इसके मीडिया राइट्स किसी के पास नहीं है। यही कारण है कि 9 बजकर 45 मिनट हो चुके हैं और अभी तक ये पता नहीं है कि टॉस का क्या हुआ।

11 May 2025, 09:15:20 AM IST

IndW vs SLW LIVE Score: आज फाइनल में भिड़ेंगे भारत और श्रीलंका

भारत और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच आज त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इन दो टीमों के अलावा इस प्रतियोगिता में साउथ अफ्रीका ने भी हिस्सा लिया था। हालांकि, वह सिर्फ एक ही मैच जीत पाई। इस सीरीज में भारत ने सिर्फ एक मुकाबला मेजबान श्रीलंका के खिलाफ गंवाया है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |