Devghar Shooting Incident Named Accused Surrenders to Court Amid Police Investigation फायरिंग केस में आरोपी ने किया कोर्ट में सरेंडर, पुलिस लेगी रिमांड पर, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsDevghar Shooting Incident Named Accused Surrenders to Court Amid Police Investigation

फायरिंग केस में आरोपी ने किया कोर्ट में सरेंडर, पुलिस लेगी रिमांड पर

देवघर में बैद्यनाथ धाम मंदिर के पास हुई फायरिंग और मारपीट के मामले में एक नामजद आरोपी ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस अब उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ था,...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 12 May 2025 04:30 AM
share Share
Follow Us on
फायरिंग केस में आरोपी ने किया कोर्ट में सरेंडर, पुलिस लेगी रिमांड पर

देवघर,प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के बैद्यनाथ धाम मंदिर के सिंह द्वार व शिक्षा सभा चौक के गली के पास पिछले रविवार को हुई फायरिंग और मारपीट के मामले में एक नामजद आरोपी ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। आरोपी के सरेंडर की जानकारी मिलते ही नगर पुलिस सक्रिय हो गई है और उसे रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस दो दिनों के भीतर आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। पुलिस का उद्देश्य न केवल इस मामले के अन्य आरोपियों की पहचान करना है, बल्कि घटना के पूरे क्रम की गहराई से जानकारी हासिल करना भी है।

गौरतलब है कि पिछने रविवार शाम लगभग 6 बजे नगर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गली में वर्चस्व और रंगदारी को लेकर आपसी झड़प हुई थी, जो फायरिंग और मारपीट तक पहुंच गई। इस घटना में एक व्यक्ति पिस्टल की बट लगने से घायल हो गया था, जबकि दूसरा व्यक्ति बाल-बाल बच गया। घटना ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस घटना में पहले से ही कुछ नामजद आरोपियों की तलाश की जा रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।