सीबीएसई में स्कॉलर्स हाई का शत प्रतिशत रिजल्ट
रामगढ़ के स्कॉलर्स हाई विद्यालय के 12वीं कक्षा के विज्ञान संकाय में शत प्रतिशत रिजल्ट रहा। सानिया नाज 89.2% अंक लाकर प्रथम टॉपर बनी, जबकि अभिनव गुप्ता और प्रियांशु मैसेज क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर...

रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रांची रोड मरार रामगढ़ स्थित स्कॉलर्स हाई विद्यालय के केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड 12 वीं कक्षा के विज्ञान संकाय में शत प्रतिशत रिजल्ट रहा। विद्यालय के 12वीं कक्षा में सानिया नाज 89.2% अंक लाकर विद्यालय के प्रथम टॉपर बनी। वहीं दूसरे स्थान पर अभिनव गुप्ता 86% और तृतीय स्थान प्रियांशु मैसेज 73.2%, चोथें स्थान पर तनिष्क कुमारी कुमारी 68.6%, अर्चना कुमारी ने 64.8% अंक प्राप्त किया। वहीं दसवीं की परीक्षा में दीवा कुमारी 91.4% अंक लाकर विद्यालय की प्रथम टॉपर रही तो वहीं दीवा गोस्वामी 89% अंक लाकर दूसरे स्थान पर एवं श्रेयांश घोष 87.5% अंक लाकर तृतीय स्थान, शिवम गोस्वामी 82.2% चौथे स्थान, पांचवे स्थान पर रितिका चटर्जी 81 % रही।
विद्यालय की निदेशक गीतांजलि जाजू ने सभी को बधाई दिया। साथ ही आगे और बढ़िया करने का शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।